- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
शिबानी दांडेकर ने शादी में पहनी ...
Home » शिबानी दांडेकर ने शादी में ...
शिबानी दांडेकर ने शादी में पहनी इतने हजार रुपये की रेड हील्स (Shibani Dandekar Wore Red Heels Worth So Many Thousand Rupees In The Wedding)

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर ने शादी कर हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है. दोनों ने खंडाला स्थित अपने फार्महाउस में शानदार तरीके से शादी की. देखते ही देखते शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. शादी की तस्वीरें तो आप हर जगह देख ही सकते हैं, लेकिन यहां हम आपको शिवानी के सैंडल दिखाने रहे हैं, जो काफी गॉर्जियस होने के साथ काफी महंगी भी है.
दरअसल शादी से मजह कुछ देर पहले ही शिवानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया. अपने उसी पोस्ट में शिवानी ने अपना रेड हील्स दिखाते हुए लिखा, “चलो ये करते हैं.” अब सिंपल सी बात है कि शादी है तो शादी बात ही करेगी. बता दें कि उनका ये रेड कलर का हील्स Aquazzura कंपनी के ब्राइडल कलेक्शन का है. इसकी कीमत 5 या 10 हज़ार में नहीं, बल्कि कई हजारों में है. शिवानी ने जो हील्स अपने लिए ली है उसकी कीमत पूरे 82 हज़ार रुपये है.
हो भी क्यों न शादी बार-बार थोड़ी न होती है. ऐसे में इस सबसे स्पेशल और खास दिन पर दुल्हन का खुद पर इतना खर्च करना तो बनता ही है. शादी के जोड़े में जहां शिवानी बला की खूबसूरत लगीं, वहीं फरहान भी ऑल ब्लैक सूट में कमाल के हैंडसम लगे. दोनों की जोड़ी साथ में काफी खूबसूरत लग रही है.
बॉलीवुड के इस कपल की ग्रैंड वेडिंग में इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की. जिनमें, फराह खान, रिया चक्रवर्ती, रितिक रोशन, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, साकिब सलीम, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और सतीश कौशिक समेत कई हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से शादी की शोभा बढ़ाने का काम किया.
गौरतलब है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे. अब जाकर दोनों ने अपने रिश्तो पर ऑफिशियल मुहर लगाने का काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस का भर-भर के प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.