- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा खूबसूरत दि...
Home » साउथ एक्ट्रेस नयनतारा खूबसू...
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा खूबसूरत दिखने के लिए पीती हैं ये खास ड्रिंक, न्यूट्रिशनिस्ट ने किया खुलासा (South Actress Nayantara Drinks This Special Drink To Look Beautiful, Nutritionist Revealed)

टीवी इंडस्ट्री हो, बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर साउथ इंडस्ट्री, एक्टर और एक्ट्रेसेस को खूबसूरत दिखने के लिए काफी ज्यादा जतन करने पड़ते हैं. हो भी क्यों न उन्हें पर्दे पर अट्रैक्टिव जो दिखना होता है, आखिकार उनका पेशा ही ऐसा है कि खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखना उनकी जरूरत होती है. ऐसे में वो फिजिकल वर्क से लेकर खान पान तक का काफी ज्यादा खास ध्यान रखते हैं. आज हम आपको साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में बताने जा रहे हैं कि वो अपनी खूबसूरती के लिए किस खास ड्रिंक का सेवन करती हैं.
दरअसल हाल ही में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल ने नयनतारा के स्पेशल ड्रिंक का खुलासा करते हुए बताया कि, “नयनतारा अपने फिटनेस और डायट का काफी खास ख्याल रखती हैं. वो खुद को फिन बनाए रखने के लिए क्यूरेटेड आहार का पालन करती हैं जो न केवल उन्हें किसी खास रोल के लिए वजन कम करने या वजन बढ़ाने में हेल्प करती है, बल्कि ये भी सुनिश्चित करती है कि उनकी सभी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी हों.”
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल ने बताया कि ये रेसेपी खासकर सेलिब्रिटीज को काफी पसंद आते हैं. वो कहती हैं कि, “नयनतारा को नारियल की स्मूदी काफी ज्यादा पसंद है. उन्हें इस ड्रिंक से प्यार हो गया है, जब मैंने पहली बार उन्हें ये पीने को दिया था. वो रोजाना इस खास ड्रिंक का सेवन करती हैं. इसे बनाने के लिए नारियल का पानी 2 कप लें, 1 कप सॉफ्ट नारियल और 1/2 कप नारियल का दूध, चीनी, चुटकी भर दालचीनी पाउडर और इलायची पाउडर लें. इन सबको एक साथ ब्लेंडर जार में मिक्स कर लें.” वो कहती हैं कि ये नारियल स्मूदी नयनतारा को हाइड्रेटेड रहने में हेल्प करता है.
गौरतलब है कि इन दिनों साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा अपनी फिल्म ‘काथु वकुला रेंडु कधल’ को लेकर लाइम लाइट में बनी हुई हैं. इस फिल्म में नयनतारा के अलावा सामंथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति भी नज़र आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है, जिसमें एक साथ दो लड़की से एक लड़के को प्यार हो जाता है. फिल्म के ट्रेलर में नयनतारा की खूबसूरती देखते ही बनती है.