शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) अपनी बेटी समिशा को बेहद लकी मानती हैं. आज उनकी बेटी दो महीने की हो गई है. 15 फरवरी को उसका जन्म हुआ था और आज 15 अप्रैल को वह 2 महीने की हो गई है. शिल्पा ने बेटी के साथ खेलते हुए यह ख़ुशी सेलीब्रेट की. वैसे बेटी के साथ 15 नंबर भी उनके लिए भाग्यशाली रहा है. शिल्पा के अनुसार आज उनके टिकटॉक अकाउंट पर 15 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए हैं. एक तरह से अपनी दुगनी ख़ुशी उन्होंने समिशा के साथ ज़ाहिर की.
वैसे देखा जाए, तो जब से शिल्पा शेट्टी टिकटॉक पर आई हैं, तब से पूरी तरह से छा गई हैं. आए दिन उनके एक-से-एक मज़ेदार और हंसी से भरपूर वीडियो देखने को मिलते हैं.
इनमें ख़ासकर वे अपने पति राज कुंद्रा और बहन शमिता शेट्टी के साथ ज़बर्दस्त मनोरंजन करती नज़र आती हैं. उन सब की ट्यूनिंग व कॉमेडी देखते ही बनती है. इसमें वे अपने बेटे विवान, परिवार और अन्य कई लोगों को जोड़ लेती हैं.
शिल्पा शेट्टी के इन वीडियो में हास्य का पुट भी गजब का होता है. साथ ही पति-पत्नी की जोड़ी यानी राज और शिल्पा की कॉमेडी के पंच लाजवाब होते हैं.
शिल्पा अपने एक्सरसाइज व कुकिंग क्लास से वैसे ही सबका काफ़ी मार्गदर्शन और मनोरंजन दोनों ही करती रहती हैं. साथ ही समय-समय पर वे कोरोना वायरस, लॉकडाउन अन्य बातों को लेकर भी जागरूकता फैलती रहती हैं.
आज उनकी इस दोहरी ख़ुशी के मौक़े पर हंसी के हंगामे से भरपूर उनके बेहतरीन वीडियो देखते हैं और शिल्पा शेट्टी की ख़ुशी में शामिल होते हैं.