Close

कहानी- मां की बीमारी (Short Story- Maa Ki Bimari)

एक बार पापा कितने मन से गुलाबी लिपस्टिक लाए थे, बड़ी बुआ को भा गई और मां का फिर वही नाटक,
"अरे, रख लो जीजी… मुझे तो बड़ा ख़राब रंग लगता है ये."
इसके बाद दो दिनों तक मैंने मां से बात नहीं की थी. पापा ने समझाया, "बेटा, तुम्हारी मां ने कभी अपने लिए कुछ नहीं चाहा, ऐसी ही है वो!"

"नानी, मैं एक कुल्फी और ले लूं,प्लीज़…" चीकू ने फ्रिज खोलते हुए पूछा.
"चीकू, तुम खा चुके हो ना?.. ग़लत बात, वो कुल्फी नानी की है… हटो वहां से…" मैंने अपने छह साल के बेटे को आंखें तरेरीं, लेकिन तब तक चीकू की नानी कुल्फी उसके हवाले कर चुकी थीं.
"क्या मां… मैं ख़ास आपके लिए तिवारी की कुल्फी लाई थी… ये तो खा  चुका था ना."
"अरे बेटा, जब से घुटनों में दर्द बढ़ा है ना, डॉक्टर ने कुछ भी ठंडा खाने को मना कर दिया है."
मैंने सिर पकड़ लिया. मां की वही पुरानी बीमारी, झूठ बोलने की… बचपन में हमेशा यही हुआ, बस मां जान जाएं कि क्या हमें अच्छा लगा और ये बीमारी उन्हें घेर लेती थी.

यह भी पढ़ें: कहानी- मुझे सब था पता मैं हूं मां (Short Story- Mujhe Sab Tha Pata Main Hu Maa)


"मां, मटर पनीर और है क्या, बहुत अच्छी बनी है!"
"हां, मेरी कटोरी से ले लो, मुझसे तो खाई ही नहीं जा रही, मिर्च बहुत है…"
एक बार पापा कितने मन से गुलाबी लिपस्टिक लाए थे, बड़ी बुआ को भा गई और मां का फिर वही नाटक,
"अरे, रख लो जीजी… मुझे तो बड़ा ख़राब रंग लगता है ये."
इसके बाद दो दिनों तक मैंने मां से बात नहीं की थी. पापा ने समझाया, "बेटा, तुम्हारी मां ने कभी अपने लिए कुछ नहीं चाहा, ऐसी ही है वो!"
चीकू की छुट्टियां ख़त्म होनेवाली थीं. एक-दो दिन में वापस जाना होगा. मन अजीब सा हो रहा था… शाम को कुछ साड़ियां ख़रीदीं, जिनमें से हरी बंधेज साड़ी मां को बहुत पसंद आई… बार-बार उलट-पलट कर देखती रहीं.
"मां, ये आप रख लीजिए… मैं दूसरी ले लूंगी."
"अरे नहीं रे, ये हरा रंग? ना बाबा, बहुत चटक है!"
सुबह मुझे निकलना था. सारी पैकिंग हो चुकी थी, मैं बहुत परेशान थी, "क्या हुआ बेटा, क्या ढूंढ़ रही हो तब से..?"
"कुछ नहीं मां, वो रसीद नहीं मिल रही… बिना रसीद साड़ी वापस होगी नहीं." मैंने पर्स खंगालते हुए कहा.
"लेकिन वापस क्यों करनी है, तुम तो सारी साड़ियां अपनी पसंद से लाई थी."

यह भी पढ़े: …क्योंकि मां पहली टीचर है (Because Mom Is Our First Teacher)


"हां मां, लेकिन चीकू के पापा को हरी वाली बिल्कुल पसंद नहीं आई. फोटो भेजी थी. बड़बड़ा रहे थे, बोले तुरंत वापस करो… लेकिन बिना रसीद?" मैं रुआंसी थी.
"वापस ही करनी है तो… मैं रख लेती हूं." मां साड़ी लेकर अंदर चली गईं, देखा दरवाज़े पर पापा खड़े मुस्कुरा रहे थे, मेरी चोरी पकड़ी गई थी…
"लग गई मां की बीमारी तुम्हें भी?" पापा ने सिर पर हाथ फेरा, "सदा ख़ुश रहो!"

Lucky Rajiv
लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

यह भी पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल- मां बनने का एहसास… (Mother’s Day Special- The Feeling Of Becoming A Mother…)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Photo Courtesy: Freepik

Share this article