Close

पति राहुल नागल की गैर-मौजूदगी में घर पर यह काम करती हैं श्रद्धा आर्या, टीवी की प्रीता ने दिखाई झलक (Shraddha Arya Does This Work at Home in The Absence of Husband Rahul Nagal, Preeta Shows a Glimpse)

टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' की संस्कारी बहू प्रीता अपने किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. शादी से बाद से एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या न सिर्फ अपने पति राहुल नागल के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, बल्कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बेशक, सीरियल में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली प्रीता असल ज़िंदगी में भी एक अच्छी पत्नी और अच्छी लाइफ पार्टनर होने की अपनी ज़िम्मेदारी बखुबी निभा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके बताया है कि जब उनके पति उनके साथ घर पर नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में वो क्या काम करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब शादी के बाद पति के साथ हनीमून को एन्जॉय करना हो या फिर पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की बात हो, श्रद्धा को खास मौकों पर अपने पति के साथ परफेक्ट कपल्स गोल सेट करते हुए देखा गया है. होली सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करने के बाद अब श्रद्धा ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस मजेदार वीडियो में एक्ट्रेस के पति भी नज़र आ रहे हैं और वो उनकी लंबाई का फायदा उठाती हुई भी दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने शुरुआत में लिखा है- मेरे पति जब घर पर होते हैं तो मैं ऐसे एक्ट करती हूं. यह भी पढ़ें: कई फिल्मों में काम करने के बाद भी नहीं मिली पहचान, इस शो से रातों-रात बदल गई आसिफ शेख की किस्मत (Asif Sheikh Did not Get Recognition Even After Working in Many Films, He Got Fame Overnight With This Show)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा अपने पति राहुल से कहती हैं कि किचन के ऊपरी हिस्से पर रखे डिब्बे उतार दें. वहीं जब उनके पति घर पर नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में एक्ट्रेस खुद किचन के शेल्फ पर खड़ी होकर डिब्बे उतारती हैं, यानी पति नहीं होते हैं तो वो खुद ही शेल्फ पर चढ़ जाती है और डिब्बे उतारती हैं. इस वीडियो को के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हेहेहे, मैं ऐसी क्यों हूं.

https://www.instagram.com/p/CbhRSKEjtlp/

आपको बता दें कि हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने पति राहुल नागल का बर्थडे खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया था. इस दिन को स्पेशल बनाने के साथ ही श्रद्धा ने उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ भी शेयर की थीं, जिसे उनके फैन्स ने काफी पसंद किया और तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया. तस्वीरों में दोनों के बीच की ट्विनिंग देखते ही बन रही है.

https://www.instagram.com/p/CbcchcTDIrK/

श्रद्धा ने पिछले साल 16 नवंबर को राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया था. दअरसल, कुछ समय तक राहुल को डेट करने के बाद श्रद्धा ने उनसे शादी करने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने न तो अपनी डेटिंग के बारे में किसी को भनक लगने दी और न ही फेरों तक अपने दूल्हे का चेहरा किसी को दिखाया. फेरों के वक्त ही फैन्स उनके पति का चेहरा देख पाए. बता दें कि राहुल नागल एक नेवी ऑफिसर हैं और एक्ट्रेस को अपने पति पर काफी गर्व है. यह भी पढ़ें: दीपिका सिंह ने क्यों छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री, बोलीं अब कभी नहीं करूंगी डेली सोप में काम (Why Did Deepika Singh Leave The TV Industry, Said Now I Will Never Work In Daily Soap)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शादी के बाद एक्ट्रेस अपने पति के साथ अक्सर खास मौकों पर तस्वीरें शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. फैन्स तो जैसे श्रद्धा की फोटोज़ और वीडियोज़ का इंतज़ार ही करते रहते हैं. लाखों दिलों पर अपनी अदायगी और खूबसूरती का जादू चलाने वाली श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.

Share this article