Close

बॉलीवुड की नई इच्छाधारी नागिन होंगी श्रद्धा कपूर, तीन पार्ट्स में रीलीज़ होगी फिल्म, लेकिन फैंस ने अलग तरह से किया रिएक्ट, कर दिया सुशांत व ड्रग्स से कनेक्ट!(Shraddha Kapoor To Play Ichchadhari Naagin In A Trilogy)

रीना रॉय और श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड को एक और खूबसूरत इच्छाधारी नागिन मिलने वाली है, खुद श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर इस बात की अनाउंसमेंट की है. श्रद्धा ने लिखा है कि मैं बड़े पर्दे पर नागिन का रोल प्ले करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, मैं श्रीदेवी मैम की नगीना और निगाहें जैसे फ़िल्म देखकर बड़ी हुई हूं और हमेशा से मन में ये चाहत थी कि कुछ इसी तरह का रोल मैं भी करूं!

Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

इससे पहले भी इस थीम पर बनी फ़िल्में बड़ी हिट साबित हो चुकी हैं और इन फ़िल्मों ने नागिन बनी एक्ट्रेसेस को करीयर के अलग ही मुक़ाम पर ला खड़ा किया था, ऐसे में देखते हैं कि श्रद्धा के लिए नागिन बनना कितना लकी साबित होता है.

फिल्म को डायरेक्ट करेंगे विशाल फुरिया और निखिल द्विवेदी होंगे प्रोड्यूसर. फ़िल्म तीन भागों में रिलीज़ की जाएगी. यह अलग तरह क एक्सपेरिमेंट होगा जैसा अब तक टीवी सीरीज़ में होता आया है, इसलिए देखते हैं लोगों को यह कितना थ्रिलिंग लगता है.

बात करें श्रद्धा की तो स्त्री जैसी अलग थीम पर बनी फ़िल्म में भी वो अपने काम को साबित कर चुकी हैं और सभी जानते हैं कि वो बेहतरीन अदाकार हैं. हाल ही में उनका नाम सुशांत केस मामले में ड्रग्स से भी जुड़ा था, ऐसे में श्रद्धा अलग वजहों से अब सुर्खियाँ बटोरेंगी!

Shraddha Kapoor

लेकिन श्रद्धा ने जैसे ही यह खबर ट्विटर पर शेयर की लोगों के अलग अलग रिएक्शन आने लगे, किसी ने इसे ड्रग्स तो किसी ने सुशांत के केस से जोड़ दिया.

Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

लेकिन श्रद्धा के फैंस काफ़ी खुश हैं कि उन्हें क्यूट नागिन देखने को मिलेगी.

Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो काफ़ी दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं...

Shraddha Kapoor

गौरतलब है कि श्रद्धा ट्वीट को बार बार डिलीट करके रिपोस्ट कर रही थीं तो फैंस ने इसे भी नोटिस किया!

यह भी पढ़ें: हिना खान हैं पूरे फेस्टिवल मूड में, उनके ट्रेडिशनल लुक ने जीत लिया सबका दिल! (Hina Khan Stuns In Traditional Look, See Photos)

Share this article