शुभ-लाभ
* घर के सेंटर में पूर्व दिशा में भगवान श्रीगणेश को स्थापित करना शुभ होता है. * घर में गणपतिजी की बैठी हुई मुद्रा व ऑफिस-शॉप में खड़ी मुद्रा शुभ व लाभदायक होती है. * धन-वैभव के लिए चांदी के गणपति रखना लाभदायक रहता है. * कमल पर बैठे गणेशजी की पूजा करना भी शुभ रहता है. * घर में गणेशजी की तस्वीर लगाते समय ध्यान दें कि उसमें मोदक व चूहा ज़रूर हो. इससे घर में समृद्धि बनी रहती है. * मुख्यद्वार पर गणेश की दो मूर्ति लगाएं, जिनकी पीठ आपस में मिली हो. इससे घर के सभी तरह के वास्तु-दोष दूर हो जाते हैं. * सुख-शांति के लिए स़फेद गणपति की पूजा करनी चाहिए. * परिवार में आपसी प्यार-स्नेह, सहयोग बना रहे, लड़ाई-झगड़े न हों, इसके लिए चंदन के बने गणपति की पूजा करनी चाहिए. * सफलता व प्रसिद्धि के लिए पन्नावाले गणपति की पूजा-आराधना करना लाभकारी होता है. * किसी प्रकार के भय, शंका-आशंका, शत्रु आदि से बचने के लिए मूंगावाले गणेश भगवान की पूजा-स्तुति करनी चाहिए. * घर में बाल गोपाल यानी बच्चे की कामना के लिए बाल गणेश की पूजा करनी चाहिए. * सिंदूरी रंग के गणेश भगवान की आराधना करने से घर के सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूरे होते हैं. * घर या ऑफिस में गणपति भगवान की तस्वीर या मूर्ति रखते समय ध्यान रखें कि उनका मुंह दक्षिण-पश्चिम दिशा में न हो. * एक घर में तीन गणपति की पूजा कभी न करें.- ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: #BollywoodGaneshotasav: गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में भक्तिमय फिल्म स्टार्स (Film Stars Ganesh Chaturthi: Shilpa Shetty, Sonali Bendre, Vivek Oberoi Bring Ganpati Home)
Link Copied