Close

#KargilVijayDiwas: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी कारगिल जाबांजों को श्रद्धांजलि, याद किया कैप्टन विक्रम बत्रा को (Sidharth Malhotra pays tribute to Kargil heroes, remembers Vikram Batra)

आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth malhotra) ने कारगिल में शाहिद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही एक्टर ने उन जाबाज़ सैनिकों की शहादत को सैल्यूट किया है जिन्होंने साल 1999 में कारगिल युद्ध में हुए अपनी जान देश के नाम न्योछावर कर दी. शेरशाह में कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साथ में जाबाज़ सैनिकों के सम्मान में दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

आज 26 जुलाई, शनिवार को कारगिल vijay दिवस के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उन बहादुर सैनिकों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो साल 1999 में जम्मू-कश्मीर कारगिल जिले में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। एक्टर ने सैनिकों के सम्मान में दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है- अनगिनत बहादुर दिल जो डटे रहे दुश्मन के सामने ...उनके बलिदान को सैल्यूट...

साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी. बता दें कि आर्मी ऑफिसर विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

और आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर सिद्धार्थ ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट ल करते हुए कैप्शन में लिखा है - उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो दुश्मन के सामने खड़े रहे ताकि हम सुरक्षित और स्वस्थ सो सकें.. आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और सुंदर राष्ट्र के हर दिल की धड़कन में बसी हुई है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सैल्यूट #कारगिलविजयदिवस.

एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस और चाहने वाले अपना प्यार लुटा रहे हैं. कारगिल विजय दिवस पर अपने संदेश और मुबारकबाद दे रहे है!

Share this article