बॉलीवुड की सनसनी बन चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ इस वीकेंड में टीवी के पॉप्युलर कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा" में आई थीं. इस कॉमेडी शो में नेहा के साथ उनके सिंगर भाई टोनू कक्कड़ भी आए थे. कॉमेडी शो में मस्ती करते नेहा ने इस बात का खुलासा किया कि उनके बेबीबंप की तस्वीर को देखकर उनकी सास का कैसा रिएक्शन था?
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा अपने गानों की वजह से सुर्खियां में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके इस बार उनके अपने गाने के कारण नहीं, बल्कि अपने बेबीबंप की खबर के कारण फिर चर्चा में हैं. बता दें कि इस वीकेंड पर नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ "द कपिल शर्मा' में आईं थी. इस शो के दौरान नेहा ने बताया कि उनके हस्बैंड रोहनप्रीत की मम्मी को वीडियो में मेरा बेबी बंप असली लगा था. उन्हें लगा कि मैं सच में प्रेग्नेंट हो गई.
'द कपिल शर्मा' में आई नेहा ने इस बात का खुलासा किया कि पिछले साल दिसंबर में उनका 'ख्याल रख्या कर' गाना रिलीज़ हुआ था. इस गाने में उनके बेबी बंप को देखकर उनकी सास हैरान रह गई थी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी प्रेगनेंसी की खूब अफवाह उड़ी थी. होस्ट कपिल शर्मा ने भी बताया कि उन्होंने भी पर्सनली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए नेहा को माँ बनने की बधाई दी.
शो के दौरान नेहा ने बताया, "सच बताऊं तो जब 'ख्याल रख्या कर' सॉन्ग आया, तो उसमें मेरी टमी देखकर मम्माजी भी मुझे कहते हैं, 'बेटा, गुड न्यूज़ काफ़ी जल्दी नहीं हो गई?" इस पर मैंने कहा, 'मम्माजी, कम से आप तो मत बोलो, आप तो सब जानते हो. हमारी तो अभी शादी हुई है. हम अभी मिले और शादी की'' नेहा ने यह भी बताया कि\ उस दौरान तो लोगों ने सोशल मीडिया पर यहां तक कहा था कि शायद उन्होंने इसी वजह से जल्दबाजी में शादी की है क्योंकि वो पहले से प्रेग्नेंट थीं.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नेहा 'ख्याल रख्या कर' गाना रिलीज़ हुआ था. इस गाने के प्रमोशन के लिए कपल सोशल मीडिया पर साथ में बेबी बंप वाली तस्वीर थी. बेबी बंप वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन लिखा था, "ख्याल रख्या कर!" जैसे ही नेहा ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया। सबसे पहले उनके पति रोहनप्रीत ने कॉमेंट किया और लिखा, "अब तो और भी ख्याल रखना पडेगा नेहू!". नेहा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ फैंस नेहा को बधाइयां देने लगे थे.
जब म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ तो असली सच्चाई सामने आई. बाद में उनकी सासू मां को पता चला कि ये तो उनके म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है.