रूबीना दिलैक जो भी करती हैं वो खबर बन जाती है और वो जो पहनती हैं वो स्टाइल बन जाता है. फ़िलहाल रूबीना हॉलिडे मूड में हैं. वो पति अभिनव के साथ गोवा में छुट्टियाँ मनाने निकलीं थीं और वहां की पिक्चर्स भी काफ़ी वायरल हुई. रूबीना फ़िलहाल हॉलिडे मूड से बाहर आने को तैयार नहीं हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट पिक्चर्स से आग लगा रही हैं. उनकी लेटेस्ट बिकिनी पिक्चर्स में नज़र आया उनका क़ातिलाना अवतार!
रूबीना ने पूल की पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा भी कि जितनी समंदर की गहराई उतनी मेरे अरमानों की उंचाई…
रूबीना ने इन तस्वीरों के ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है और वो काफ़ी हॉट लग रही है!
रूबीना ने ब्लैक बिकिनी पर ब्लैक नेट का लेयर पहना है जो काफ़ी स्टाइलिश लग रहा है… रूबीना ने वबालों को टाइट बांधा है और वो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)