Close

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हाउस वाइव्स के जीवन की कड़वी सच्चाई को बयां करता स्मृति ईरानी के पावरफुल डायलॉग ने जीता लोगों का दिल, अगर अनुपमा होती तो ऐसे बोलती (Smriti Irani wins internet with powerful monologue about ‘harsh truth of housewives’ in Kyunki, If Anupamaa said this)

स्टार प्लस और जियो स्टार पर रिबूट हुए पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi kabhi Bahu Thi) में तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी (Tulsi Virani Aka Simrti Irani) एक बार फिर से लोगों का दिल जीत रही हैं. शो का एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तुलसी उर्फ स्मृति ईरानी घर में हाउस वाइव्स के कंट्रीब्यूशन (Contributation Of House Wives) और उसकी अनदेखी (Ignorance) पर सवाल उठती हैं.

एकता कपूर के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्टर और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी एक बार फिर से लाइमलाइट में छा गई है. शो का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें तुलसी वीरानी और उनके पति मिहिर वीरानी के बीच हुए बातचीत में तुलसी हाउस वाइव्स की स्थिति, घर में उनके योगदान और आर्थिक आजादी पर सवाल पूछती हैं.

तुलसी कहती हैं - मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?…शादी एक 4 फेरों से ही तो आगे थी, तबसे अब तक सबके पीछे भागते भागते पूछती ही तो रहती हूं.. क्या वह कभी महंगी कार खरीदने या अपने दोस्तों को महंगे गिफ्ट देने से पहले उसकी इजाजत लेता है..


तुलसी को भड़कता देख मिहिर उसे 'गलतफहमी' कहकर शांत करने की कोशिश करता है. तुलसी कहती है- 38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे? सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती. तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं, 38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली..ज़िंदगी भर एक औरत को स्त्री धर्म सिखाया जाता है, स्त्रीधन की तो कभी बात नहीं होती? तो ये मानकर चलो ये 10 लाख रुपये मेरा स्त्रीधन था.

3 मिनट का तुलसी का ये पावरफुल डायलॉग हाउस वाइव्स की दुर्दशा की लोगों का ध्यान खींचता है. सोशल मीडिया पर तुलसी का वायरल हुए इस डायलॉग ने फैंस की भावनाओं को जगा दिया है. अधिकतर लोगों का कहना है कि तुलसी ने कितनी अच्छी बात कही है ज़रा सोचो अगर अनुपमा इस सीन में होतीं तो क्या होता.

https://www.instagram.com/reel/DNqqJVGT1-F/?igsh=YzRheDVjcDNtOHlv

दूसरे यूजर ने कमेंट किया- उसने इतनी विनम्रता से समझाया. अगर मैं होती, तो उसके मुँह पर चीख पड़ती. तीसरे फैन ने लिखा है- यह डायलॉग कई घरों में महिलाओं की स्थिति को बदल देगा. अनेक लोगों ने लिखा है कि तुलसी का ये डायलॉग अनेक हाउस वाइव्स के जीवन की कठोर सच्चाई को बयां करता है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/