Close

तो इसलिए आलिया भट्ट ने शुरुआत में छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह (So That’s Why Alia Bhatt Initially Hid Her Pregnancy, The Actress Herself Told The Reason)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नवंबर में मां बनी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी. साल 2022 के अप्रैल में रणबीर कपूर के साथ आलिया ने शादी की थी और शादी के दो महीने बाद जून में उन्हेंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. इस दौरान आलिया ने अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' और 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन किया. इसके अलावा उन्होंने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग भी पूरी की. इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने ये भी बताया कि शुरुआत में 12 महीने तक उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी की खबर लोगों को क्यों नहीं दी थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया जब प्रेग्नेंट हुई तो उन्हें अपने और अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखना था. ऐसे में उन्होंने जब तक कम्फर्टेबल महसूस किया काम करती रहीं. अपने बेबी बंप के साथ वो लगातार शूटिंग में व्यस्त रही थीं. जाने माने एक वेब पोर्टर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, "जब तक कोई फिजिकल दिक्कत न हो, मैं खुद पर बंदिशें नहीं लगातती. मैं प्रेग्ननेंट थी तो कई चीजें न कर पाने का बंधन तो था ही क्योंकि प्रेग्नेंसी अनप्रिडिक्टिबल होती है. मैंने तय किया कि हर दिन जैसा आता जाएगा उसे देखा जाएगा और अपने शरीर की सुनूंगी."

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया ने इंटरव्यू में बात करते हुए आगे कहा कि, "बेशक काम बहुत जरूरी है, लेकिन उस वक्त मेरा बच्चा और मेरा शरीर मेरी प्रायोरिटी था. शुरुआत से ही मैंने खुद से कहा था कि मैं खुद को तभी पुश करूंगी जब मैं कम्फर्टेबल होउंगी."

ये भी पढ़ें: इन अभिनेत्रियों के प्रेग्नेंसी की जमकर उड़ी अफवाह, सोशल मीडिया पर होना पड़ा ट्रोल (Rumors Of Pregnancy Of These Actresses Went Viral, Trolled On Social Media)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि, "नजर न लगे, मेरी प्रेग्नेंसी ने मुझे फिजिकली दिक्कतें नहीं दीं. हां शुरुआत के कुछ हफ्ते दिक्कत भरे थे. मैं बहुत एग्जॉस्ट हो रही थी और जी मिचलाता था. उस वक्त मैंने इस बारे में बात नहीं की क्योंकि शुरू के 12 हफ्ते किसी से कुछ बताया नहीं जाता है न? लोग ऐसा बोलते हैं, इसलिए मैं इस बात को अपने तक ही रखना चाहती थी, लेकिन मैं अपने बॉडी को सुन रही थी."

ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, मां बनने के बाद इस तर खुद को फिट किया इन अभिनेत्रियों ने (From Alia To Aishwarya, This Is How These Actresses Kept Themselves Fit After Becoming A Mother)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंसी में की एक्शन फिल्म की शूटिंग - आलिया ने बताया कि, "जब शॉट के बीच मुझे लेटना होता था तो मैं वैन में झपकी मार लेती थी. जितना हो सकता था मैं रेस्ट ले रही थी लेकिन आपको आपके कमिटमेंट्स भी पूरे करने होते हैं. 'हार्ट ऑफ स्टोन' मेरी पहली हॉलीवुड मूवी थी. इसे मैंने 2022 में साइन किया था. मैंने पूरी कोशिश की कि इसका शेड्यूल पूरा कर लूं. मैंने टीम से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे मेरी अच्छी केयर करेंगे. मैंने प्रेग्नेंसी में अपनी पहली एक्शन फिल्म शूट की. ये कहानी मैं सालों तक बताउंगी."

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर बात करें आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' भी है, जिसकी शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी को दौरान की थी.

Share this article