पटौदी खानदान (Pataudi Family) की सबसे लाड़ली और अपनी पीढ़ी को सबसे छोटी बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) पर पूरी फैमिली खूब प्यार लुटाती है. खासकर मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagor) के साथ को बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. सोहा ही नहीं उनकी बेटी इनाया (Inaaya Naumi Khemu) भी नानी के काफी क्लोज हैं और अक्सर उनके साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं, जिसकी झलक सोहा सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
आज दुनिया भर में वूमेंस डे सेलिब्रेट (Women's Day) किया जा रहा है. इस मौके पर सोहा अली खान ने मां शर्मिला टैगोर और अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ तस्वीरों का एक प्यारा सा बंच शेयर किया है और उन दोनों को अपनी फेवरेट लेडीज बताया है.
सोहा ने आज इंटरनेशनल वूमेंस डे पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं और वूमेंस डे सेलिब्रेशन (Soha Ali Khan celebrates Women's day) की झलक दिखाई है.
इन तस्वीरों में मां शर्मिला टैगोर उन्हें कभी साड़ी पहनाती तो कभी उन्हें साड़ी पहनना सिखाती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा कुछ तस्वीरों में शर्मिला टैगोर और सोहा क्यूट इनाया के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
वहीं एक तस्वीर में सोहा अपनी लाडली के साथ गेम खेलती दिख रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "सीखने की कोई उम्र नहीं होती. किसी को सिखाने की भी उम्र नहीं होती. अपनी कुछ फेवरेट लेडीज के साथ वूमेंस डे सेलिब्रेट करती हुई.. हैप्पी वूमेंस डे."
सोहा अली खान के इस पोस्ट पर अब फैंस दिल हार रहे हैं और इस रॉयल फैमिली पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. शर्मिला टैगोर से लेकर सोहा और नन्हीं इनाया तक की सिंपलीसिटी फैंस का दिल जीत रही है और कॉमेंट सेक्शन में वो जीभर रिएक्शन दे रहे हैं.