पति आनंद आहूजा के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर पत्नी सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा मैसेज शेयर करके बेहद ख़ास तरीके से बर्थडे विश किया है. बता दें कि शादी के बाद पति आनंद का यह पहला बर्थडे है जिसे ख़ास बनाने का कोई भी मौका सोनम अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहतीं.
https://www.instagram.com/p/Bl1z5wUHW-v/?taken-by=sonamkapoor
सोनम के अलावा आनंद आहूजा की साली रिया कपूर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. रिया ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट के तौर पर एक अनोखा जूता दिया है. रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे आनंद आहूजा, मुझे नहीं पता आपको कैसे जूते चाहिए, इसलिए हमने एक ऐसा जूता बनाया है जो आपके पास नहीं हैं. बता दें कि इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में आनंद आहूजा हाथों में फूलों से बना हुआ एक जूता पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bl0ut1lhvyP/?taken-by=rheakapoor
उधर, अनिल कपूर ने भी अपने दामाद आनंद आहूजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आनंद और अनिल बर्थडे केक के साथ नज़र आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bl10RMTAGrN/?taken-by=anilskapoor
यह भी पढ़ें: भैरवनाथ की शरण में पहुंचीं तैमूर की बहन सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (Sara Ali Khan And Shushant Singh Rajput At Bhairavnath Temple)
Link Copied
