Close

‘प्रतिज्ञा’ एक्टर अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद और मनोज बाजपेयी, आईसीयू में इलाज के लिए लगाई थी मदद की गुहार (Sonu Sood And Manoj Bajpayee Come Forward To Help Ailing Actor Anupam Shyam)

टीवी शो मन की आवाज़- प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभानेवाले एक्टर अनुपम श्याम पिछले कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. सोमवार रात अचानक तबियत ज़्यादा ख़राब हो जाने के कारण उन्हें गोरेगांव के लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है. आर्थिक बदहाली से गुज़र रहे उनके परिवार की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सोनू सूद और आमिर खान को टैग किया था. जहां सोनू सूद ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया, वहीं आमिर खान की तरफ़ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. मनोज बाजपेयी भी उनकी मदद के लिए आये आगे.

Anupam Shyam

आपको बता दें कि अनुपम श्याम पिछले कई सालों से टीवी और फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. अक्सर नकारात्मक भूमिका निभानेवाले अनुपम श्याम पिछले छह महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. दरअसल उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था, जिसके लिए करीब डेढ़ महीने तक हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. तब उनकी तबीयत ठीक हो गयी थी, पर डॉक्टर ने उन्हें नियमित समय पर डायलिसिस की सलाह दी थी. पर क्योंकि डायलिसिस का ख़र्च ज़्यादा होता है, तो उन्होंने आयुर्वेदिक इलाज लेना शुरू किया. पर डायलिसिस न करवाने के कारण उनकी छाती में पानी भर गया था, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और सोमवार रात को वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. हिंदुजा की बजाय उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका डायलिसिस फिर से शुरू किया गया है. उनके भाई ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है.

https://twitter.com/indiarama/status/1287990113050361857?s=09

मसीहा के रूप में उभरे सोनू सूद ने तुरंत ट्वीट क् जवाब दिया और उनकी मदद के हाथ आगे बढ़ाया. वहीं इस ट्वीट के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी भी अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे आये और उन्होंने उनके इलाज के लिए 1 लाख रुपये की मदद दी. अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने समाचारपत्र से हुई बातचीत अनुपम श्याम की तबियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इलाज के कारण अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. उन्होंने सोनू सूद और मनोज बाजपेयी के तुरंत मदद की सराहना की और उन्हें धन्यवाद कहा. साथ ही अनुपम श्याम के कई और दोस्त भी मदद के लिए आगे आये हैं.

https://twitter.com/SonuSood/status/1288192054749691910?s=09

अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने बताया कि अनुपम श्याम पिछले 40 सालों से डायबिटीज से जूझ रहे हैं और साथ ही उन्हें हाई बीपी की समस्या भी है. बीच में उन्हें हार्ट प्रॉब्लम भी होने लगी तो, डॉक्टर ने बताया कि हार्ट में ब्लॉकेज है. जिसके लिए उन्हें काफ़ी हैवी दवा शुरू की गई, जिसका उनकी किडनी पर असर पड़ा.

मन की आवाज़ प्रतिज्ञा से पहचान बनानेवाले अनुपम श्याम ने सत्या, प्यार तो होना ही था, कच्चे धागे, नायक-द रियल हीरो और मुन्ना माइकल जैसी फिल्मों में नज़र आए. इसके अलावा वो टीवी शोज़ हमने ली है शपथ, डोली अरमानों की और हाल ही में कृष्णा चली लंदन में नज़र आये थे.

यह भी पढ़ें: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ FIR के बाद अंकिता लोखंडे ने पोस्ट किया- Truth Wins यानी सत्य की जीत! (Sushant Singh Rajput Case: Ankita Lokhande Says Truth Wins)

Share this article