Close

सोनू सूद की एक और सराहनीय पहल, जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त देंगे ई-रिक्शा (Sonu Sood Launches New Initiative ‘Khud Kamaao Ghar Chalaao’, Gifts E-Rickshaw To Underprivileged)

सोनू सूद ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है. कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं, सोनू उन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त ई-रिक्शा बांट रहे हैं. सोनू सूद के इस नए इनीशिएटिव का नाम हाउ 'खुद कमाओ घर चलाओ'. सोनू सूद ने अपने इस इनीशिएटिव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Sonu Sood

कोरोना काल में सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं, जिसके चलते आम लोगों के बीच वो एक सुपर हीरो बन चुके हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने कहा, "'मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों को रोजगार के अवसर देना. मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी."

https://twitter.com/SonuSood/status/1337999662096191489

ख़बरों के अनुसार, सोनू सूद 10 करोड़ रुपये जुटाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मुंबई में अपनी आठ संपत्तियों को गिरवी रख चुके हैं. सोनू ने बैंक से प्रॉपर्टी के बदले लोन लिया है. खबरों की मानें, तो सोनू ने 10 करोड़ के लोन पर 5 लाख रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है.

कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई.

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल, सिद्धार्थ ने इस बारे में कहा ये… (Sidharth Shukla Accused For Drunk Driving, Video Goes Viral On Social Media)

Share this article