- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
जानें अक्षय, करीना, रितिक, ...
Home » जानें अक्षय, करीना, रितिक, ...
जानें अक्षय, करीना, रितिक, सारा, आयुष्मान, कियारा सहित अन्य कई सितारे कहां मनाएंगे न्यू ईयर? (Stars’ New Year Plans: Saif Ali Khan-Kareena Kapoor, Akshay Kumar, Ayushmann Khurrana, Hrithik Roshan, Sara Are Headed HERE)

न्यू ईयर की प्लानिंग तो आप सभी ने कर ली होगी. जाहिर है कि हमारे स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे. आइए, जानते हैं बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स अपना नया साल कैसे मनाएंगे?
अक्षय कुमारः बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमोशन में बहुत बिजी थे, जो कल रिलीज हो रही है. जाहिर है कि इतना काम करने के बाद थोड़ा आराम करना तो बनता है, इसलिए फैमिली मैन अक्षय 2020 का स्वागत करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ आज रात की केपटाउन के लिए रवाना हो जाएंगे. अक्षय के बेटे आरव जैसे लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं, वे परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए 29 दिसंबर को केपटाउन पहुंच जाएंगे.
रितिक रोशनः रितिक रोशन को अपने बेटों के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद है. इसलिए उन्होंने न्यू ईयर पर भी ऋहान और ऋदान के साथ स्कीइंग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग की है.
View this post on InstagramA post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
सैफ अली खान-करीना कपूर खानः परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद सैफ, करीना और तैमूर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कल रात ही स्विटज़रलैंड रवाना हो गए.
कियारा आडवाणीः कियारा के लिए 2019 बहुत खास रहा. कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद कल उनकी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ हो रही है. इसके बाद वे इंदू की जवानी और लक्ष्मी बॉम की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका जा रही हैं.
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यपः आयुष्मान अपनी फैमिली के साथ वेकेशन के लिए निकल चुके हैं. आयुष्मान और ताहिरा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने अमेरिका गए हैं. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्स भी शेयर किए थे.