सारा अली खानः सारा को घूमने का शौक है. वे अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टियां मनाने जाती रहती हैं, लेकिन इस साल सारा भारत में ही छुट्टियां मनाएंगी और 1 जनवरी को कुछ दिनों के लिए मालदीव्स के लिए रवाना हो जाएंगी.
संजय दत्त-मान्यता दत्तः संजय और मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई में न्यू ईयर मनाएंगे. मान्यता व बच्चे पहले ही दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन संजय दत्त शुक्रवार को दुबई जाएंगे, क्योंकि वे फिलहाल अपने काम में व्यस्त हैं.
दिशा पटानीः दिशा पटानी पहले से ही जापान में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्स शेयर की थी, जिन्हें देखकर लग रहा है कि वे वहां बहुत मजे कर रही हैं.
राजकुमार राव- राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. यह कपल अगले 10 दिनों तक स्विटज़रलैंड व फ्रांस में वेकेशन मनाएगा. पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन के कुछ पिक्स शेयर किए हैं.
राधिका आप्टेः राधिका अपने म्यूजिशियन पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए उनके होमटाउन लंदन रवाना हो चुकी हैं.
तापसी पन्नूः तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मॉरिशस जा रही हैं. हमें उनके हॉलिडे पिक्स व वीडियोज़ का इंतजार रहेगा.
धर्मेंद्र व सनी देओलः लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद धर्मेंद्र व सनी देओल न्यू ईयर मनाने के लिए नॉर्वे जा रहे हैं.
हुमा कुरैशीः हुमा अपनी गर्ल गैंग के साथ जर्मनी में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी.
यामी गौतमः अन्य स्टार्स से अलग यामी इस साल चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाएंगी. वे शुक्रवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रही हैं.
Link Copied