Close

जानें अक्षय, करीना, रितिक, सारा, आयुष्मान, कियारा सहित अन्य कई सितारे कहां मनाएंगे न्यू ईयर? (Stars’ New Year Plans: Saif Ali Khan-Kareena Kapoor, Akshay Kumar, Ayushmann Khurrana, Hrithik Roshan, Sara Are Headed HERE)

न्यू ईयर की प्लानिंग तो आप सभी ने कर ली होगी. जाहिर है कि हमारे स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे. आइए, जानते हैं बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स अपना नया साल कैसे मनाएंगे? Stars' New Year Plans अक्षय कुमारः बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमोशन में बहुत बिजी थे, जो कल रिलीज हो रही है. जाहिर है कि इतना काम करने के बाद थोड़ा आराम करना तो बनता है, इसलिए फैमिली मैन अक्षय 2020 का स्वागत करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ आज रात की केपटाउन के लिए रवाना हो जाएंगे. अक्षय के बेटे आरव जैसे लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं, वे परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए 29 दिसंबर को केपटाउन पहुंच जाएंगे. https://www.instagram.com/p/BsnT6ryn61r/ रितिक रोशनः रितिक रोशन को अपने बेटों के साथ एडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद है. इसलिए उन्होंने न्यू ईयर पर भी ऋहान और ऋदान के साथ स्कीइंग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग की है. https://www.instagram.com/p/Bw6cvS9nyQL/ सैफ अली खान-करीना कपूर खानः परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद सैफ, करीना और तैमूर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कल रात ही स्विटज़रलैंड रवाना हो गए. Stars' New Year Plans कियारा आडवाणीः कियारा के लिए 2019 बहुत खास रहा. कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद कल उनकी फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ हो रही है. इसके बाद वे इंदू की जवानी और लक्ष्मी बॉम की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका जा रही हैं. Stars' New Year Plans आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यपः आयुष्मान अपनी फैमिली के साथ वेकेशन के लिए निकल चुके हैं. आयुष्मान और ताहिरा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने अमेरिका गए हैं. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्स भी शेयर किए थे.   Stars' New Year Plans
सारा अली खानः सारा को घूमने का शौक है. वे अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टियां मनाने जाती रहती हैं, लेकिन इस साल सारा भारत में ही छुट्टियां मनाएंगी और 1 जनवरी को कुछ दिनों के लिए मालदीव्स के लिए रवाना हो जाएंगी.
Sara Ali Khan
संजय दत्त-मान्यता दत्तः संजय और मान्यता अपने बच्चों के साथ दुबई में न्यू ईयर मनाएंगे. मान्यता व बच्चे पहले ही दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन संजय दत्त शुक्रवार को दुबई जाएंगे, क्योंकि वे फिलहाल अपने काम में व्यस्त हैं.
Stars' New Year Plans
दिशा पटानीः दिशा पटानी पहले से ही जापान में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट पर वेकेशन की कुछ पिक्स शेयर की थी, जिन्हें देखकर लग रहा है कि वे वहां बहुत मजे कर रही हैं.
Stars' New Year Plans
राजकुमार राव- राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. यह कपल अगले 10 दिनों तक स्विटज़रलैंड व फ्रांस में वेकेशन मनाएगा. पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन के कुछ पिक्स शेयर किए हैं.
Stars' New Year Plans
राधिका आप्टेः राधिका अपने म्यूजिशियन पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए उनके होमटाउन लंदन रवाना हो चुकी हैं.
Stars' New Year Plans
तापसी पन्नूः तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मॉरिशस जा रही हैं. हमें उनके हॉलिडे पिक्स व वीडियोज़ का इंतजार रहेगा.
Stars' New Year Plans
धर्मेंद्र व सनी देओलः लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद धर्मेंद्र व सनी देओल न्यू ईयर मनाने के लिए नॉर्वे जा रहे हैं.
Stars' New Year Plans
हुमा कुरैशीः हुमा अपनी गर्ल गैंग के साथ जर्मनी में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी.
Stars' New Year Plans
यामी गौतमः अन्य स्टार्स से अलग यामी इस साल चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाएंगी. वे शुक्रवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रही हैं.
Stars' New Year Plans

Share this article