Close

तस्वीरों में देखें श्वेता तिवारी का ग्लैमरस लुक, फैंस के साथ सेलेब्स ने भी कहा ‘WOW’ (Stunning Photos Of Shweta Tiwari’s Glamorous Look)

टेलीविज़न की दुनिया की सबसे चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस ग्लैमरस फोटोशूट में श्वेता तिवारी का स्टाइल फैंस को क्रेजी बना रहा है. टीवी के कई सेलेब्स और फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. श्वेता का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक फोटोशूट किया, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं. फोटोशूट की इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी इतनी प्यारी लग रही हैं कि हर एक की नज़रें उन्हीं पर जमीं हुई है. फैंस  उनकी इन स्टनिंग तस्वीरों से नज़र नहीं हटा पा रहे हैं.

Shweta Tiwari

फोटोशूट की इन तस्वीरों में श्वेता ने ग्रे कलर का वन शोल्डर ड्रेस पहना है. थाई स्लिट वाले इस आउटफिट ड्रेस में श्वेता बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

Shweta Tiwari

एक्ट्रेस श्वेता की ग्लैमरस लुक वाली इन फोटोज़ पर टीवी एंड फिल्म प्रोडूयसर एकता कपूर ने भी कमेंट किया है. एकता ने लिखा है- "Wow". इस तरह से स्माल स्क्रीन के उनके अन्य फ्रेंड्स ने भी उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं.

Shweta Tiwari

40 वर्षीय श्वेता की इन तस्वीरों में उनका ऐसा स्टाइल देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता है.

Shweta Tiwari

बता दें कि श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी. दोनों की एक बेटी पलक तिवारी है. लेकिन दोनों साल 2013 में अलग हो गए. बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रेहांश कोहली है.

Shweta Tiwari

ख़बरों के अनुसार, श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं.आए दिन उनके बीच होने वाले झगडे सुर्ख़ियों में रहते हैं. और वे अब अभिनव कोहली से अलग हो चुकी हैं और अपने बच्चों के साथ खुश हैं.

Shweta Tiwari

स्माल स्क्रीन पर श्वेता को पहचान सीरियल "कसौटी ज़िंदगी की" में प्रेरणा के किरदार से मिली। इस सीरियल में उनके साथ लीड रोल में सिजेन खान थे, जिन्होंने अनुराग बसु का रोल निभाया था

Shweta Tiwari

दूसरे बच्चे  डिलीवरी के बाद श्वेता ने काफी वजन कम किया। डेलिवेरी के समय श्वेता का वजन 73 किलो था.और शो Hum Tum and Them में मुझे मेरे किरदार में फिट होने के लिए  काफी वजन कम करने की आवश्यकता थी.

Shweta Tiwari

वजन कम करने के बाद श्वेता ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी  के बारे में पोस्ट भी शेयर किया था.

Photo Credit: Instagram

और भी पढें: एक्टर अनस राशिद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बेटे का वीडियो, तो फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन! (Actor Anas Rashid Shares Cute Video Of His Baby Boy, Fans React)

Share this article