Close

इन 10 एक्ट्रेसेस से सीखें रफल साड़ी में कैसे लग सकते हैं सुपर स्टाइलिश और हॉट (Style Inspiration: 10 Bollywood And Tv Divas Show Us How to Wear Ruffle Saree)

दीपिका पादुकोण स्टाइल में किसी से कम नहीं, उनकी आइडियल फ़िगर की वजह से उन पर साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है यर अगर साड़ी को इस अंदाज़ में पहना जाए तो क्या कहने.

Deepika Padukone

बेस्ट फिगर की बात हो और शिल्पा का ज़िक्र ना हो ये तो हो ही नहीं सकता. शिल्पा शेट्टी ने हमेशा साड़ी को नया ट्रेंड और ट्विस्ट दिया है. रफल साड़ी को भी उन्होंने स्टाइल ट्रेंड बना दिया.

shilpa shetty

मीरा राजपूत भले ही एक्ट्रेस ना हों लेकिन स्टाइल के मामले में हमेशा आगे रहती हैं. बेहद ख़ूबसूरती से उन्होंने रफल साड़ी को कैरी किया.

Meera Rajput

बात टीवी दीवाज़ की करें तो मौनी रॉय से ज़्यादा ट्रेंडी कौन है. रफल साड़ी में लग रही हैं बेहद प्यारी.

Mouni Roy

दृष्टि धामी से लेकर एरिका फ़र्नांडिस तक ने रफल साड़ी लुक को ख़ूबसूरती से अपनाया.

Drashti Dhami

क्यूट आलिया भट्ट भी किसी से कम नहीं. उनका यह रफल साड़ी लुक काफ़ी सुर्खियाँ बटोर चुका है.

Alia Bhatt

बात फ़ैशन की चले और सोनम का ज़िक्र ना हो यह तो नामुमकिन है. सोनम ने हमेशा ही अलग लेवल का स्टाइल ट्रेंड सेट किया है. रफल साड़ी को भी उन्होंने फ़ैशनेबल और कैज़ुअल दोनों ही तरह से बहुत शालीनता से कैरी किया.

sonam kapoor

रवीना टंडन भी पीछे नहीं हैं और अपनी परफ़ेक्ट हाइट और फ़िगर का पूरा फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने भी इस ट्रेंड को कॉन्फ़िडेंस से अपनाया.

Raveena Tandon

प्यारी जैकलिन सबकी फेवरेट हैं और हों भी क्यों ना उनकी मुस्कान में अलग सी इनोसेंसी जो है. उनको जब लोगों ने रफल साड़ी में देखा तो सबके होश उड़ गए. बेहद शालीन और सुपर हॉट लग रही थीं वो और उतनी ही प्यारी थी उनकी अदा.

jacqueline fernandez

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए मानव-अर्चना का पवित्र रिश्ता फिर एक बार! अंकिता लोखंडे ने दी जानकारी (Tribute To Sushant Singh Rajput: Pavitra Rishta To Be Re-telecast)

Share this article