- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Big Boss 14: सुदेश बेरी का ...
Home » Big Boss 14: सुदेश बेरी का ...
Big Boss 14: सुदेश बेरी का नाम भूलीं रूबीना दिलैक, तो ऐक्टर ने कहा, 40 साल के करियर में इतनी बड़ी फंबलिंग नहीं देखी! (Sudesh Berry Reacts On Rubina Forgetting His Name During A Task)

बिग बॉस अपने अंतिम चरण तक अब पहुंच रहा है और अब टास्क का लेवल भी बढ़ गया है. ऐसे ही एक टास्क के दौरान कविता कौशिक ने रूबीना को कहा था कि वो अपने पिछले शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में काम करने वाले 10 को स्टार्स का नाम बताएं, तो रूबीना ने शुरुआत तो तेज़ी से की, उन्होंने काम्या पंजाबी और विवियन डीसेना का नाम फटाफट ले लिया लेकिन उसके बाद उन्होंने भड़क सिंह कहा, तब कविता ने कहा कैरेक्टर का नहीं रियल नेम लेना है तब रूबीना की ज़ुबान लड़खड़ाने लगी और वो बोली याद नहीं आ रहा, उसके बाद उन्होंने कहा ससुदेश बेरी तो कविता ने रूबीना को झाड़ा कि इतने बड़े और सीनियर ऐक्टर का नाम कैसे भूल सकती हो.
इस बात ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं और पहले तो काम्या पंजाबी का ट्वीट आया कि सुदेश इस बात को मज़ाक़ में ले रहे हैं और वो हंस रहे हैं लेकिन अब सुदेश का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि अपने 40 साल के करियर में मैंने इतनी बड़ी फंबलिंग नहीं देखी.
Apne 40 years ke career meh itni badi fumbling nahi Dekhi… everyday is a learning day #BB14 @ColorsTV #shakti #MyNameIsSudeshBerry https://t.co/EPSRubw5Bm
— Sudesh Berry (@berry_sudesh) December 3, 2020
उनके इस ट्वीट पर बात करते हुए काम्या ने ट्वीट किया कि उन्होंने सच में दिल पर ले ली है यह बात, वो मेरे पास आकर बोले कि मेरा नाम सुदेश बेरी है, सोचा कि कन्फ़र्म कर लूं तुम्हें याद है ना? यह सुनकर मेरा दिल टूट गया. अब लोग मुझे कविता की फ़्रेंड होने की बात कहकर ट्रोल कर सकते हैं लेकिन जो सच है वो है!
Yes he has really taken this to his heart! In the mor he came 2 me n said "Hello, my name is sudesh berry, just thought of confirming u still know na" my heart broke into thousand pieces! Too bad this is! Now people can troll me sayin dat i m kavita's frnd but jo sach hai woh hai https://t.co/dtcdjEnkNT
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 3, 2020
हालाँकि रूबीना के फैंस का कहना है कि एक मिनट के अंदर ही रूबीना ने उनका नाम ले लिया था और वो कह रही थी कि सीनियर ऐक्टर हैं इसलिए उनका नाम नहीं ले सकती. किसी ने कहा इतनी सी बात का इशू नहीं बनाना चाहिए. कोई भी गलती कर सकता है, भूल सकता है और बात सिर्फ़ एक मिनट की थी, लेकिन कविता ने इसका फ़ायदा उठाया! वहीं कुछ लोग इसको रूबीना के घमंड से जोड़कर देख रहे हैं.
फिर भी लोग रूबीना के समर्थन में ज़्यादा नज़र आ रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि रूबीना टास्क में थी और उसी वक़्त वो टाइम भी काउंट कर रही थी तो यह किसी के साथ भी हो सकता है. लोग काम्या को कह रहे हैं कि आपने भी तो बिग बॉस किया है और आपको पता होना चाहिए वहां किस तरह के टास्क और परिस्थितियां होती हैं!
Agree mam… But someone time it happens… Name does not strike quickly… Nd they have concentrate on counting also……
— Jaswinder Chahal (@Jaswind06028791) December 3, 2020
Parr aapne hi toh bola tha ki sir hasrahe hai… Yaar wo task mai counting karni thi. Ek ek baar dimaag se chala jata hai .. jo main character ka naam hai wo toh yaad rakhe na aur badme naam bola bi . Itti choti baat ko itna bada banana is really cheap
— Swati Sangolgi (@SwatiSangolgi) December 3, 2020
Kitna issue banaya bapre…just 1 min late hua…haad hai…
— Kumari (@Kumari95348543) December 3, 2020
फ़िलहाल तो अभिनव शुक्ला दूसरे फाइनलिस्ट बन चुके हैं और फिनाले में एजाज़ के साथ खड़े हो चुके हैं, बाक़ी बचे सदस्यों में से अब सिर्फ़ दो की ही एंट्री होगी, वो कौन होगा देखते हैं! निक्की, राहुल, जैस्मिन या रूबीना?