सुई धागा में वरुण धवन मौजी नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो सिर्फ़ नाम से ही नहीं बल्कि मिज़ाज़ से भी मौजी किस्म के हैं. इस फिल्म में उनकी पत्नी ममता का किरदार अनुष्का शर्मा निभा रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मौजी यानी वरुण धवन अपने मालिक के यहां सिलाई का काम करते हैं, लेकिन उनके मालिक उनकी ज़रा भी इज़्ज़त नहीं करते. यह देख उनकी पत्नी काफ़ी दुखी होती हैं और उन्हें ख़ुद का काम करने की सलाह देती हैं. इस फिल्म में वरुण और अनुष्का दोनों ही देसी अंदाज़ में दिख रहे हैं. आप भी देखिए सुई धागा का यह मज़ेदार और दमदार ट्रेलर...
https://www.youtube.com/watch?v=VUe3p23AJMo
यह भी पढ़ें: इस तारीख को मुंबई में होगी प्रियंका और निक की इंगेजमेंट पार्टी (Priyanka Engagement Bash To Take Place In Mumbai This Month)
Link Copied
