सुमोना चक्रवर्ती ने बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से जुड़ी अपनी ख़ूबसूरत यादों को शेयर किया. आज इस सीरियल के दस साल होने की ख़ुशी में उन्होंने बताया कि किस तरह यह सीरियल उनके अभिनय के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ. बड़े अच्छे लगते हैं… में उनके नताशा के क़िरदार को सब ने बेहद पसंद किया था.
सुमोना भी अपने सभी साथी कलाकारों से जुड़ी हुई थीं और उन्हें ख़ासकर राम कपूर द्वारा 'छोटी' बुलाया जाना ख़ूब पसंद था और ख़ुशी होती थी. सीरियल के मुख्य किरदार राम कपूर के साथ उन्होंने अपनी प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग दिखाई देती है.
वाक़ई में इस सीरियल में राम कपूर ने एक बड़े भाई की भूमिका बख़ूबी निभाई थी. वे परिवार को ढेर सारा प्यार देते हैं और अपनी छोटी बहन नताशा जिसे स्नेह से छोटी बुलाते हैं पर तो दिलोजान निछावर करते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं सीरिअल के दस साल होने पर सुमोना चक्रवर्ती ने इस सीरियल से जुड़े सभी कलाकारों के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, ख़ासकर राम कपूर के साथ. मुख्य किरदार राम कपूर और प्रिया की भूमिका में साक्षी कंवर की सादगी लोगों ने बेहद पसंद की थी और अपना ख़ूब प्यार दिया था. इसके हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
इसमें सुमोना चक्रवर्ती का निगेटिव शेड रहा, इसके बावजूद लोगों ने उन्हें पसंद किया और उनके अभिनय की तारीफ़ की.
सुमोना को भी इस सीरियल से काफ़ी फ़ायदा हुआ. उनके करियर को ऊंचाइयों मिली. उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं… के निर्माता-निर्देशक और इसकी क्रिएटिव राइटर सभी की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसकी स्क्रिप्ट इस कदर ज़बर्दस्त थी कि हर क़िरदार लोगों को दिल से जुड़ा हुआ लगा. लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया. सुमोना के इस स्टेटमेंट पर उनके फैंस ने भी सहमति जताई. कईयों ने अपना प्यार बरसाया.
एक फैन ने तो कहा कि आपका भले ही इसमें क़िरदार थोड़ा नकारात्मक था, उसके बावजूद मैं आपको बहुत पसंद करता था… एक ने तो यहां तक इच्छा जताई कि इसका सेकंड सीजन आना चाहिए… इसे फिर से शुरू करना चाहिए, क्योंकि यह सीरियल ऐसा था, जो घर-घर ख़ूब पसंद किया गया था. बड़े अच्छे लगते हैं धारावाहिक की तमाम दर्शकों ने और प्रशंसकों ने जमकर तारीफ़ की और इसे फिर से दोबारा प्रसारित करने की मांग भी की.
आइए देखते हैं सुमोना द्वारा शेयर की गई इन ख़ूबसूरत तस्वीरों को. यह सीरियल यानी बड़े अच्छे लगते हैं… आपको कैसा लगता था.. और इसमें आपका पसंदीदा कलाकार कौन था भी बताना ना भूलें…
Photo Courtesy: Instagram