कपिल शर्मा के शो की रिंकू भाभी का एक वीडियो इन दिनों ख़ूब वायरल हो रहा है. रिंकू भाभी यानी सुनील ग्रोवर ने महिला दिवस के मौक़े पर एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें वो शो के गेटअप में हैं और अपने पति के बारे में गाकर बता रहे हैं कि वो उनसे प्यार नहीं करते. पहली बार इस गाने में आप रिंकू भाभी के पति को भी देख पाएंगे. इस गाने को सुनील ने ही लिखा और गाया है. इस गाने में कॉमेडी का डबल डोज़ है और आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. सुनिए और देखिए रिंकू भाभी की परेशानी.
https://www.youtube.com/watch?v=37jSVy-9FOs
Link Copied
