12 जून 2025 करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन (Exe Husband Sunjay Kaoor 'Death) हो गया था. 53 वर्षीय संजय कपूर के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट अरेस्ट बताई गई. अभी संजय की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनके परिवार में 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया. भाई की मौत के 2 महीने बाद बहन मंधीरा कपूर (Sister Mandhira kapoor) ने एक्स भाभी करिश्मा कपूर के बारे में किया ये खुलासा.

करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर की शादी शुरू से ही विवादों में रही है. शादी के कुछ समय बाद ही करिश्मा कपूर ने अपने हसबैंड पर कई संगीन आरोप लगाए थे. आखिरकार शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.

2 महीने पहले 12 जून 2025 को संजय कपूर का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. निधन के 3 दिन बाद ही परिवार में 30,000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया. इस बीच संजय कपूर की बहन और करिश्मा की एक्स ननद मंदिरा कपूर का एक बयान सामने आया है. जिसमें करिश्मा कपूर की एक्स ननद मंधीरा कपूर ने करिश्मा की खूब तारीफ की और संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ रिश्तों का खुलासा किया है.

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में मंधीरा कपूर ने कहा - करिश्मा कपूर बहुत अच्छी मां हैं. उन्होंने फैमिली को बहुत अच्छी तरह से संभाला है. इस बात के लिए मैं उनकी प्रशंसा करती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि बच्चे एक दूसरे के बहुत करीब हैं. उनके बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. मुझे ऐसी उम्मीद भी है कि हम सब इस रिश्ते को आगे तक लेकर जाएंगे और फैमिली को एक बार फिर से इकट्ठा कर पाएंगे. एक अच्छी मां अपने बच्चों का ख्याल जैसे रहती है वैसे ही करिश्मा भी अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं.

मंधीरा ने बताया- भाई को गए 2 महीने हो गए हैं लेकिन वे आज भी करिश्मा के टच में हैं. मुझे लगता है कि करिश्मा और प्रिया भी आपस में कॉन्टैक्ट में हैं. सच बताऊं तो हमारे रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं. जब भी समय मिलता है सब बच्चे हमारी मां से मिलने आते हैं. हम सब अब भी टच में हैं. हमारे बीच कोई पारिवारिक कलह नहीं है.

हम बस यही चाहते हैं कि हमारे परिवार के हेड को पूरा सम्मान मिले. एक-दूसरे के प्रति सम्मान बना रहे. हम सब शांति चाहते है. पापा के सपनों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और अपने भाई को सम्मान देना चाहते हैं.