Close

न्यूड कलर के बॉडी सूट में आग लगा रही हैं सनी लियोन, डब्बू रतनानी को कहा थैंक यू (Sunny Leone Turns Up The Heat On The Internet With Her Latest Pic)

सनी लियोन की हॉटनेस के तो सभी कायल हैं लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने यह भी साबित किया कि वो सिर्फ़ शो पीस नहीं हैं. एक पोर्न स्टार से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तक का सफ़र भले ही इतना आसान नहीं था पर अब लोग इन्हें सीरीयस्ली लेने लगे हैं और उनके सोशल वर्क की भी सराहना करते हैं.

इसी बीच सनी ने अपनी एक हॉट पिक सोशल मीडिया पर शेयर की जिसने पूरे इंटरनेट पर आग लगा दी है.

सनी ने इस पिक में डब्बू रतनानी को भी टैग किया है और उनको थैंक यू कहा है अपने शो लॉक्ड अप विद सनी का हिस्सा बनने के लिए. डब्बू रतनानी ने भी सनी की इस पिक को शेयर किया है और अपने शो में बुलाने के लिए उनको धन्यवाद कहा है.

आप भी देखें सनी की यह पिक और उसके अलावा और भी कई पिक्स देखें जिसमें वो लग रही हैं सुपर हॉट.

https://www.instagram.com/p/B-g63qYjGNx/?igshid=1adzm4yjhrnjr
Sunny Leone hot latest pics
Sunny Leone Latest Pic Hot
Sunny Leone Hot
Sunny Leone
Sunny Leone Hot

Share this article