Close

गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए नेहा धूपिया, श्वेता बच्चन और अनुराग कश्यप सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़! (Support Comes From Many Bollywood Celebrities After Rhea Chakravorty’s Arrest)

दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. NCB के मांग पर रिया को १४ दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया है. मगलवार को दिनभर की इन बड़ी घटनाओं के बीच एक बात जो सामने आई है, वो है रिया की टी शर्ट पर लिखे मैसेज से बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज- तापसी पन्नू, सोनम कपूर, विद्या बालन, अभय देयोल, अनुराग कश्यप, नेहा धूपिया, श्वेता बच्चन, दिया मिर्जा, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा आदि  अभिनेत्री के सपोर्ट में आये. उनकी गूंज सोशल मीडिया पर साफ़ सुनाई दे रही है. आइये डालते हैं इन सेलेब्रिटीज़ पर एक नज़र-

मंगलवार के दिन जब रिया के ऑफिस पहुंची तो उनकी ब्लैक टी शर्ट पर लिखे हुए मैसज ने सबका ध्यान अपनी और खींचा, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उनके इस मैसज को अनेक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने अपना समर्थन दिया है.

Rhea Chakraborty

विद्या बालन

https://www.instagram.com/p/CE4XUL6Hr7u/?utm_source=ig_web_copy_link

.
सोनम कपूर

https://www.instagram.com/p/CE4Y_42FjVh/?utm_source=ig_web_copy_link

अभय देयोल

https://www.instagram.com/p/CE4bq76JYa5/?utm_source=ig_web_copy_link

 फरहान अख्तर

https://www.instagram.com/p/CE4Y81ohpYd/?utm_source=ig_web_copy_link

शबाना आज़मी

https://www.instagram.com/p/CE4hfpYppWs/?utm_source=ig_web_copy_link

नेहा धूपिया

https://www.instagram.com/p/CE4c23jHEtW/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुराग कश्यप

https://www.instagram.com/p/CE4W5BmhTyi/?utm_source=ig_web_copy_link

दिया मिर्जा 

https://www.instagram.com/p/CE4ZdW2jATh/?utm_source=ig_web_copy_link

श्वेता बच्चन

https://www.instagram.com/p/CE4ayinJAOM/?utm_source=ig_web_copy_link

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में ट्वीट किया.

https://twitter.com/anubhavsinha/status/1303285574627815425?s=20

डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए रिया को सपोर्ट किया.

https://twitter.com/mehtahansal/status/1303295031273431046?s=20

प्रीतिश नंदी ने भी रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया.

https://twitter.com/PritishNandy/status/1303186514159960065?s=20

और भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article