Close

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस का दावा, बहनों के दवा देने से बिगड़ी सुशांत की मानसिक स्थिति (Sushant Singh Rajput Case: Sushant’s Mental Health May Have Deteriorated After Sisters Gave Medicines Claims Mumbai Police)

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब मुंबई पुलिस ने एक और दावा किया है. मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक दावा पेश किया है, जिसमें सुशांत की मानसिक हालत उनकी बहनों द्वारा दी गई दवा के कारण बिगड़ने की संभावना जताई गई है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने उच्च न्यायाल में यह दावा सुशांत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज़ करवाई गई रिपोर्ट के मामले की सुनवाई के दौरान किया है. ये है पूरा मामला.

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब मुंबई पुलिस ने किया ये दावा
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिया ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में जालसाजी और सुशांत के मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन को फेब्रिकेट करने का आरोप लगाया है. इस मामले की रिपोर्ट मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में दर्ज़ करवाई गयी थी. सुशांत की बहनों ने कोर्ट में इस मामले को रद्द करने की याचिका दायर की थी. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुंबई पुलिस ने सोमवार को हाई कोर्ट में एफिडेविट फाइल किया है. मुंबई पुलिस के एफिडेविट में यह दावा भी किया गया है कि याचिकाकर्ताओं (प्रियंका सिंह और मीतू सिंह) ने दिल्ली स्थित एक डॉक्टर की मदद से सुशांत को एक फर्ज़ी प्रेस्क्रिप्शन भेजा था, जिसमें एंज़ाइटी के लिए दवाओं को प्रस्तावित किया गया था. ऐसे में बिना डॉक्टर की जांच के सुशांत ने साइकोट्रॉपिक पदार्थ लिये होंगे, और हो सकता है कि सुशांत की मौत का ये भी कारण बना हो.

Sushant Singh Rajput

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने सीबीआई के उस पक्ष का भी विरोध किया, जिसमें सीबीआई ने कहा कि जब केंद्रीय एजेंसी पहले ही जांच कर रही है, तो पुलिस को इस केस में रिपोर्ट दर्ज़ नहीं करनी चाहिए थी. मुंबई पुलिस द्वारा जारी एफिडेविट में कहा गया कि मृत व्यक्ति के पिता द्वारा बिहार में दर्ज़ एफआईआर की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि मुंबई पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, वो सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू और डॉक्टर तरूण कुमार के ख़िलाफ़ जालसाज़ी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 100 दिन बाद बहन श्वेता ने शेयर किया ये भावुक वीडियो, फैंस के इमोशनल मैसेज देखकर रो पड़ी श्वेता सिंह कीर्ति (Sushant Singh Rajput’s Sister Shweta Singh Kirti Shares An Emotional Video In The Memory Of Her Brother)

सुशांत सिंह राजपूत केस में आये दिन नए-नए मोड़ आते रहते हैं. सुशांत के फैन्स आज भी इस इंतज़ार में हैं कि उन्हें इस सच्चाई का पता चले कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत किस कारण से हुई है. सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस के इस दावे के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं. क्या वाकई सुशांत की मानसिक स्थिति बहनों के दवा देने से बिगड़ी? आपको क्या लगता है?

Share this article