इन दिनों टीवी से लेकर बॉलीवुड में शादियों का माहौल चल रहा है. बात करें टीवी इंडस्ट्री की तो एक ओर जहां ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने जा रही हैं तो वहीं 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या के साथ-साथ पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. इसी कड़ी में टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता शर्मा भी शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. निकिता ने देवभूमि उत्तराखंड के शिव मंदिर में रोहनदीप सिंह के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
'स्वरागिनी' फेम निकिता शर्मा ने रोहनदीप सिंह के साथ अपने होम टाउन उत्तराखंड के शिव मंदिर में शादी कर ली है, एक्ट्रेस ने धूमधाम से शादी करने के बजाय इस समारोह को प्राइवेट और सिंपल रखा. शादी में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी के साथ पारंपरिक गहनों और मेकअप में काफी सुंदर लग रही थीं, जबकि रोहनदीप ब्लू रंग के कोट-पैंट और सिर पर दूल्हे की पगड़ी पहने हुए काफी जंच रहे थे. यह भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गोवा में करेंगी बैचलरेट पार्टी, मुंबई के इस होटल में लेंगी बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे (Ankita Lokhande to Have Bachelorette Party in Goa, Actress will Tie a Knot With Vicky Jain in this Hotel of Mumbai)
निकिता शर्मा ने उस मंदिर में सात फेरे लिए हैं, जिसे लेकर मान्यता है कि इसी प्राचीन मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती ने विवाह किया था. अपनी शादी के दौरान दुल्हन बनी निकिता बेहद खुश नज़र आईं और उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत झलकियों को फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया है.
एक्ट्रेस मे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- '14.11.2021 जीवन भर के लिए हुक्ड और बुक्ड हो गई. महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत… त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी हुई, जहां भगवान महादेव और माता पार्वती ने धनंजय अग्निकुंड में शादी की थी. हर हर महादेव…'
निकिता द्वारा शादी की तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद उनके चाहने वाले फैन्स और दोस्त उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं. दोस्तों और फैन्स ने कमेंट सेक्शन में कमेंट करके कपल को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीरों में दुल्हन बनी निकिता के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. निकिता शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'दो दिल एक जान', 'स्वरागिनी', 'शक्ति' और 'फिर लौट आई नागिन' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन.. (‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya’s Pre Wedding Celebration..)
गौरतलब है कि टीवी सेलिब्रिटीज के लिए इन दिनों शादी का सीज़न चल रहा है. पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, सायंतनी घोष, श्रद्धा आर्या, संजय गगनामी समेत टीवी की कई हस्तियों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं और कपल की शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.