Close

स्वीट ट्रीट: कॉर्न हलवा (Sweet Treat: Corn Halwa)

भुना हुआ भुट्टा, भुट्टे के चीले, कार्न चाट, उबले हुए कार्न तो आपने कईबार खाए होंगे, तो चलिए आज हम बनाते हैं कार्न हलवा बनाते हैं.

सामग्री:

  • 2 कप कार्न का पेस्ट
  • आधा लीटर दूध
  • 2 टेबलस्पून शक्कर
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 10-10 बादाम और काजू (कटे हुए)
  • थोड़े-से किशमिश
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

विधि:

  • पैन में दूध गरम करें.
  • दूध के उबाल आने पर इसमें पिसा हुआ कॉर्न
    डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
  • शक्कर और घी डालकर धीमी आंच पर तब तक भूनें
    जब तक कि दूध सूख न जाए.
  • घी, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर 1
    मिनट तक भूनें.
  • आंच से उतारकर बादाम-काजू से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article