- 2 कप पका हुआ आम (क्यूब्स में कटा हुआ)
- डेढ़ कप व्हिपिंग क्रीम
- 1/4 शक्कर पाउडर
- आधा कप आम (क्यूब्स में कटा हुआ)
- 1/4 कप मैंगो प्यूरी
- 2 टेबलस्पून टूटी-फ्रूटी
- 3-4 चेरी
- ब्लेंडर में व्हिपिंग क्रीम, मैंगो प्यूरी और शक्कर मिलाकर फ्लफी होने तक ब्लेंड करें.
- छोटे ग्लास में पहले मैंगो क्यूब्स डालें.
- फिर मैंगो क्रीम डालकर मैंगो पल्प डालें.
- 30 मिनट तक सेट होने के लिए फ्रिज में रखें.
- फ्रिज से निकालकर टूटी-फ्रूटी और चेरी से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied