तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ( Dayaben Aka Disha Vakani) को शो छोड़े हुए 9 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें दिल से याद करते है. अक्सर सोशल मीडिया पर दिशा के शो में कमबैक करने की अफवाहें उड़ती रहती है. हाल ही में दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने हसबैंड और बच्चों के साथ ल महायज्ञ करते हुए दिखाई दे रही हैं.

पिछले दिनों रक्षा बंधन के मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रड्यूसर असित मोदी दिशा वकानी के घर गए थे. दिशा ने आसित मोदी को राखी बांधी. दयाबेन और आदित मोदी के राखी सेलिब्रेशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुआ. जिस दिन से ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के सामने आया तब से एक्ट्रेस के फैंस के मन में ये उम्मीद जागी कि शायद शो में दयाबेन के रोल अदा करने के लिए दिशा वकानी वापस शो में लौट आएं. हालांकि इस बारे में दिशा वकानी ने चुप्पी साध रखी है.

और अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिशा वकानी अपनी फैमिली संग महायज्ञ करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो में दिशा वकानी के साथ उनके हसबैंड और उनका बेटा टप्पू भी नजर आ रहे हैं.असल में दिशा वकानी का अपनी फैमिली संग हवन पूजा करने का ये वीडियो पुराना है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर दोबारा से वायरल हो रहा है. इस हवन पूजा के बाद दिशा वकानी मीडिया से बात करती हुई कहती हैं कि वे खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उन्हें इस महायज्ञ का मौका मिला. भगवान श्री राम ने ये अश्वमेध यज्ञ करवाया था और तब जाकर हुआ इतना अच्छा यज्ञ. उन्हें भी इस यज्ञ को करने का मौका मिला.

सोशल मीडिया पर सामने वीडियो और तस्वीरों में दिशा हवन के बाद आरती करती हुई नजर आ रही हैं. दिशा ने ये भी बताया - तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी हमने खूब गायत्री मंत्र और हवन किए हैं। ऐसे यज्ञ होते रहने चाहिए. इससे पूरा पर्यावरण में सुधार आ जाता है. सबके मन में अच्छे विचार आते हैं और बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इस अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया था. दिशा वकानी अपने परिवार के साथ इस महायज्ञ की हिस्सा बनीं, एक्ट्रेस ने इसके लिए विश्व गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया था.

दिशा वकानी 24 नवंबर, 2015 को मयूर पाडिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए थीं. फिलहाल उनके दो बच्चे - एक बेटा और एक बेटी. और अब वे परिवार और बच्चों के साथ अपना समय बिता रही हैं.