ताज़ा अपडेट के मुताबिक़ बुधवार की शाम करीना को बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया. इस दौरान करीना अपने बेटे तैमूर को अपनी गोद में लिए दिखाई दे रही थीं.
महबूब स्टूडियों में करीना अपने काम के लिए पहुंची थीं और तैमूर भी उनके साथ थे. इस तरह मम्मी की गोद में तैमूर को देखकर तो यही लगता है कि करीना अपने लाड़ले को काम के दौरान भी अपने साथ लेकर जाती हैं.
बता दें कि पापा सैफ तैमूर को परिवार का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी मानते हैं और हो भी क्यों न अपनी क्यूटनेस के चलते वो लगातार सुर्खियों में जो बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी सस्ती ड्रेस पहनती हैं अंबानी परिवार की होेनेवाली बहू !
Link Copied
