- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
तैमूर की जयकार ‘गणपति बप्पा...
Home » तैमूर की जयकार ‘गणपति बप्पा...
तैमूर की जयकार ‘गणपति बप्पा मोरया…’ (Taimur Sings Ganpati Bappa Morya…)

इन दिनों हर जगह गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya)… की गूंज फ़िज़ाओं में फैली हुई है. इसी का असर स्टार किड्स (Star Kids) पर भी दिख रहा है. जी हां, सैफीना के लाडले तैमूर (Taimur) भी अपनों के संग मंगलमूर्ति मोरया… गणपति बप्पा मोरया… की जयकार लगाते हुए, झूमते-गाते, प्रार्थना करते दिख रहे हैं.
गणेशोत्सव में फैमिली गेट-टुगेदर पूरे ज़ोर पर रहता है. आज करण जौहर व कपूर खानदान ने गणेशजी की पूजा-अर्चना की और साथ में मिलने-मिलाने खाने-खिलाने का दौर भी ख़ूब चला. जहां छोटी-सी तस्वीर में पूरा भरापूरा बड़ा परिवार दिखा. कह सकते हैं कि कपूर-जौहर फैमिली के जौहर देखने को मिले. ख़ासतौर पर हीरू जौहर, रीतू नंदा, करिश्मा-करीना कपूर के बच्चे, कज़िन अरमान जैन भी अपने भाई-बहनों के साथ दिखे.
तैमूर जनाब तो पूरी तरह से गणपति बप्पा के रंग में रंगे हुए थे. वे कभी करण जौहर के बच्चों के साथ गणेश भगवान की पूजा-प्रार्थना करते दिखे, तो कभी करिश्मा कपूर के बेटे किआन और करण जौहर की बेटी रूही के साथ हाथ जोड़े मासूम निश्छल अदाओं में दिखे.
तैमूर का एक वीडियो भी ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसे करिश्मा कपूर ने शेयर किया है. इसमें वे अपने अंकल अरमान और कज़िन किआन के साथ गणपति बप्पा मोरया… गाते हुए झूम रहे हैं. इसमें हाथ में एक हाथ में लॉलीपॉप लिए गणेश आराधना का उनका यह क्यूट अंदाज़ हर किसी को लुभा रहा है. तो तैमूर के साथ सब जन बोले- गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… मोरया रे… बप्पा मोरया रे…
View this post on Instagram#ganpatibappamoriya🙏🏼 #family❤️ @therealarmaanjain @anissamalhotra @rimosky #kkk #ourboys
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on