Link Copied
मम्मी-पापा के साथ बुक स्टोर पहुंचे तैमूर, देखिए पिक्स (Taimur visits a book store with Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan- view pics )
यश और रूही जौहर के साथ प्लेडेट इंजॉय करने के बाद, तैमूर दूसरे काम में जुट गए हैं और हमें मुस्कुराने की नई वजह मिल गई है. तैमूर जिन्हें हम सब प्यार से टिम कहकर पुकारते हैं, को मीडिया को डील करना आ गया है. वे कैमरे को अच्छी तरह फेस करते हैं. कल तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर ख़ान और पापा सैफ अली ख़ान के साथ नज़र आए. तैमूर अपने पैरेंट्स के साथ बांद्रा के बुक स्टोर गए थे. जी हां, करीना और सैफ तैमूर के लिए बुक्स ख़रीदने टाइटल वेव्स नामक बुक स्टोर में हए थे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तैमूर रोज़ नए-नए शब्द सीख रहे हैं, इसलिए उनके पैरेंट्स ने उनके लिए कुछ नए बुक्स ख़रीदने का फैसला किया. तैमूर ने ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा था, जबकि मम्मी करीना टैंक टॉप और पलाज़ो पैंट में नज़र आईं. सैफ ने हमेशा की तरह आरामदायक कपड़े पहने थे. देखिए पिक्स
ये भी पढ़ेंः यश और रूही जौहर के साथ तैमूर की प्लेडेट, देखिए पिक्स (Taimur, Yash And Roohi On A Playdate, See Pics)