Close

बॉलीवुड की इन हसीनाओं को कई बार हो चुका है प्यार, एक तो बॉलीवुड के किंग को भी कर चुकी हैं डेट (These Bollywood Beauties Have Fallen In Love Many Times, One Has Even Dated The King Of Bollywood)

बॉलीवुड में प्यार के रिश्ते बनना और बिगड़ना आम बात है. जहां लोगों को पूरे जीवन में एक बार ही सच्चा प्यार होता है वहीं बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्री ऐसी हैं जिन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार प्यार हुआ है. और वो उनके साथ जीने मरने की कसमें खा चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन कौन सी है वो अदाकारा

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा - अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में जहां अपनी फिल्मों को लेकर नाम कमाया है, वहीं उनकी लव लाइफ भी काफी चर्चा में रह चुकी है. आज भले ही वो इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ही पत्नी बन चुकी हैं, लेकिन इससे पहले वो सात रिलेशन में रह चुकी हैं, जिनमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, सुरेश रैना, जोहेब यूसुफ और रणबीर कपूर के साथ उनका नाम काफी चर्चा में रहा था.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें कैसा पति चाहिए, फैंस को याद आ गए सिद्धार्थ (Shahnaz Gill Told What Kind Of Husband She Wants, Fans Remembered Siddharth)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की लाइफ में भी लव रिलेशन की कमी नहीं रही है. उनके करियर के शुरुआत से ही उनका नाम कई लड़कों के साथ जुड़ता रहा है, जिनमें निहार पंड्या, उपेन पटेल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, मुज्जमिल इब्राहिम, क्रिकेटर एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे कई पॉपुलर नाम शामिल रहे हैं. हालांकि रणवीर सिंह के साथ कई साल रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने उनके साथ शादी रचाई और आज ये कपल साथ में काफी खुश है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत - बॉलीवुड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत के प्यार के किस्से भी खूब हेड लाइंस बना चुके हैं. बेशक आज तक कंगना ने शादी नहीं की है, लेकिन ब्वॉयफ्रेंडस के मामले में ये एक्ट्रेस पीछे नहीं है. कंगना रनौत का नाम अब तक अजय देवगन, आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, निकोलस लेफर्टी और ऋतिक रोशन जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है. हालांकि किसी के साथ उनकी पक्की बात नहीं बन पाई और ऋतिक पर तो वो धोखा देने का आरोप भी लगा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर के पति हैं इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक, सुनकर उड़ जाएंगे होश (Sonam Kapoor’s Husband Is The Owner Of Such A Huge Property, He Will Be Blown Away By Hearing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट - बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपने काम को लेकर लोगों के बीच लोकप्रिय रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी स्पॉट लाइट में रही है. उनकी लाइफ में भी कई बार प्यार ने दस्तक दी है. उनका नाम अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कवीन मित्तल, अली ददारकर के साथ जुड़ चुका है. हालांकि उन्होंने कभी भी किसी भी रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन रणबीर कपूर के साथ लंबे रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी कर ली और डेट करते वक्त भी मीडिया में प्यार की बात को स्वीकार किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा - ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनके कई अफेयर्स ने उन्हें खूब चर्चा दिलाई. अमेरिका में सेटल हो चुकी प्रियंका चोपड़ा का नाम असीम मर्चेंट, हरमन बवेजा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, टॉम हिडिलसकन और शाहरुख खान के साथ सामने आ चुका है. शाहरुख खान के साथ तो वो शादी तक करना चाहती थीं, लेकिन शादीशुदा शाहरुख खान ने प्रियंका से रिश्ता तोड़ कर अपनी शादी को तवज्जो दी.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ को महेश भट्ट ने दिखाया था अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता, वजह है हैरान करने वाली (Mahesh Bhatt Showed Katrina Kaif The Way Out Of His Film, The Reason Is Astonishing)

Share this article