Close

अपने फेवरेट फूड को सामने देख डाइट प्लान तक भूल जाते हैं टीवी के ये स्टार्स (These Tv Stars Forget Diet Plans For Their Favourite Food)

स्लिम लुक पाने के लिए स्टार्स को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है, यहां तक की अपने फेवरेट फूड को छोड़कर स्टिक डाइट प्लान फॉलो करना पड़ता है. लेकिन बात अगर पानीपूरी, फ्रेंच फ्राइज और पिज़्ज़ा-बर्गर आदि की हो तो ये स्टार्स अपनी डाइट को भूलाकर इन्हें खाने के लिए बुरी तरह से इनपर टूट पड़ते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन टीवी स्टार्स और उनके फेवरेट फूड पर, जिन्हें देखकर उनके मुंह में पानी आ जाता है.

हिना खान

Hina Khan

टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में एक एक हिना खान जम्मू एंड कश्मीर की रहनेवाली हैं. यही कारण है कि हिना खान को कश्मीरी खाना बहुत पसंद है, कश्मीरी खाने में भी कश्मीरी वाजवान और  मुगलई चिकन उनका फेवरेट फूड है. इन्हें खाने के लिए हिना हमेशा तैयार रहती हैं. यहाँ तक की अपने डाइट प्लान को भी भूल जाती हैं.

सनाया ईरानी

https://www.instagram.com/p/B-q3olvJ6KE/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

अपनी क्यूट स्माइल से फैंस का दिल जीतने वाली सनाया ईरानी का नाम ही फूडी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. खाने की शौकीन सनाय को सेवपूरी और गोलगप्पे बहुत पसंद हैं. इसके अलावा सनाया जब भी घर पर रहती हैं, तो किचन में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. उन्हें घर का बना हुआ खाना पसंद है

पार्थ समथान

https://www.instagram.com/p/CBLBMMLnnTk/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

पार्थ संतान का नाम छोटे परदे के बेहतरीन एक्टर्स में आता है. उनका फेवरेट फूड चिकन बिरयानी है. उन्हें चिकन बिरयानी इतनी पसंद है कि उसे खाने के लिए पार्थ अपने डाइट फ़ूड से भी चीट कर बैठते हैं

आशा नेगी

https://www.instagram.com/p/CFBc-m9jnh9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

एक्ट्रेस आशा नेगी बहुत फूडी हैं, उन्हें घर का खाना जितना अच्छा लगता है, बाहर का खाना भी उतना ही पसंद है. उनको स्पाइसी खाना अच्छा लगता है. आशा का मनपसंद खाना राइस, बटर चिकेन, सीफूड है, स्वीट में वे चॉकलेट खाना पसंद करती हैं और इन्हें खाने के लिए वे सब कुछ भूल जाती हैं.

करन वाही

https://www.instagram.com/p/B8Dw4UFgQZi/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

एक्टर करन वाही की चॉइस खाने के मामले में कुछ अलग है. उन्हें इटालियन फूड खाना बेहद पसंद है और दिलचस्प बात है कि इटालियन खाना खाने के लिए वे कभी भी कहीं भी जाने के लिए तैयार रहते हैं. करन अक्सर सोशल मीडिया पर खाना खाते हुए की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

एरिका फर्नांडिस

https://www.instagram.com/p/B-WpV4MHVhc/?utm_source=ig_web_copy_link

टीवी शो कसौटी ज़िंदगी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की फिटनेस को देखकर यह कहना बहुत मुश्किल है कि वे भी खाने की कितनी बड़ी शौक़ीन हैं. टेस्टी फूड उनकी कमज़ोरी है. पिज़्ज़ा, चाट, बिरयानी और पानीपूरी देखकर एरिका अपने डाइट प्लान तक को भूल जाती हैं. इन चीज़ों के अलावा एरिका को श्रीलंकन करी बहुत पसंद है.

सुरभि चंदना

https://www.instagram.com/p/B81FDNMnn4a/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

टीवी सीरियल नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चंदना डायट कॉन्सियस है. डायट के मामले में कोई समझौता नहीं करती हैं. लेकिन जब बात फेवरेट फ़ूड की आती है, तो अपने आप को ख़ुश करने के लिए अपनी पसंद का खाना खा लेती हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि सुरभि मैकडॉनल्ड्स का बर्गर खाने के शौक़ीन हैं.

गुरमीत चौधरी

https://www.instagram.com/p/B-ErNTVJARt/?utm_source=ig_web_copy_link

फिटनेस के मामले में गुरमीत चौधरी टीवी के स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. लेकिन वे भी कम फूडी नहीं हैं. उनका फेवरेट फूड पावभाजी, पालक पनीर और समोसा है. इन चीज़ो को सामने देखकर गरमीत अपने पर काबू नहीं रख पाते हैं. उनकी खासियत है कि जंक फूड खाने के बाद वे हमेशा ग्रीन पिया  पीते हैं.   

दृष्टि धामी

https://www.instagram.com/p/Bt-3yuTH-ZZ/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्ट्रेस दृष्टि धामी अपनी डायट को सतर्क रहती हैं, लेकिन अपनी फेवरेट आइसक्रीम के सामने वे डायट-वायट सब भूल जाती हैं. दृष्टि धामी को मिंट चॉको चिप आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है.

और भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को बंगाल के मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने ख़ास अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वैक्स स्टैचू के फोटोज़ इंटरनेट पर हो रहे हैं वायरल! (Sushant Singh Rajput’s Wax Statue Made By Sukanto Roy Gone Viral On The Internet)

Share this article