बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ़स्टाइल को लेकर उनके फैंस हमेशा ही उत्सुक रहते हैं. वो कैसे रहते है, क्या खाते हैं, उनका रूटीन क्या होता है... और भी बहुत कुछ. स्क्रीन पर एकदम परफेक्ट दिखाई देने वाले ये फिल्मस्टार्स भी होते तो इंसान ही हैं न और सामान्य इंसानों की तरह ही उनकी डेली लाइफ में कुछ चीजें हमारी तरह ही होती हैं और उनकी भी कुछ अजीबोग़रीब आदतें होती हैं और शौक भी.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन की इस अजीब आदत के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अमिताभ को करीब से जाननेवालों का कहना है कि वे कभी-कभी एक साथ दो घड़ियां पहनते हैं और इसकी वजह भी दिलचस्प है. दरअसल जब भी उनकी फैमिली से कोई दूसरी कंट्री जाता है तो अमिताभ एक घड़ी उस कंट्री के टाइम के अनुसार सेट करते हैं, ताकि वो अपनी घड़ी में उस कंट्री का टाइम देख सकें.
सलमान खान (Salman Khan)
सलमान खान के तो वैसे कई बड़े-बड़े शौक हैं और उनके इन शौकों के बारे में सभी जानते भी हैं, लेकिन शायद आप उनके एक अजीबोगरीब शौक के बारे में नहीं जानते होंगे. दरअसल सलमान को साबुन इकट्ठा करने का शौक है. वह पूरी दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां से हैंडमेड सोप, हर्बल सोप से लेकर डिजाइनर सोप तक कई तरह के साबुन इकट्ठे करते रहते हैं. है न ये फनी सी आदत.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
फैशन और स्टाइल आइकॉन करीना कपूर भले ही इवेंट्स, पार्टीज और पब्लिक अपीयरेंस में परफेक्ट और स्टाइलिश नज़र आती हैं, लेकिन आपको शायद पता न हो, उन्हें नाखून चबाने की आदत है. रिपोर्ट्स की मानें तो टेंशन या कुछ सोचते वक्त वह नाखून चबाती रहती हैं और इस बात का ज़िक्र वे खुद कपिल शर्मा के शो पर भी कर चुकी हैं.
शाहरुख खान(Shah Rukh Khan )
बॉलीवुड के किंग खान कहलाने वाले शाहरुख खान वैसे तो रियल लाइफ में भी किंग साइज और लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन उनमें भी एक बहुत अजीब सी आदत है. वे घर पर कभी भी अपने जूते नहीं उतारते. एक इंटरव्यू के दौरान तो उन्होंने बताया था कि वे कभी-कभी जूते पहनकर ही सो भी जाते हैं. इसके अलावा शाहरुख को जीन्स कलेक्शन का भी शौक है. उनके पास 1500 से ज़्यादा जीन्स का कलेक्शन है.
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)
दीपिका एक बेहद अजीबोगरीब आदत है. वो जब भी फ्री बैठी होती है और कोई उनके सामने बैठा होता है, तो उसको देखते ही कई बार दीपिका बहुत कुछ इमेजिन करने लगती हैं और बैठे बैठे उसके बारे में मन ही मन कहानियां बना डालती हैं. ऐसा अक्सर वे फ्लाइट लेने के दौरान करती हैं.
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाए जानेवाले आमिर खान को को बेशक हर चीज में परफेक्शन पसंद है, लेकिन उन्हें नहाने से बहुत नफरत है और उनकी इस आदत से उनकी फैमिली हमेशा परेशान रहती है.
सैफ अली खान(Saif Ali Khan)
बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली खान के शौक भी नवाबी हैं. उन्हें बाथरूम में टाइम बिताना बहुत पसंद है. सैफ़ के लिए उनका बाथरूम एक घर की तरह है, जहां वे घण्टों बिता सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो उनके बाथरूम में एक लाइब्रेरी और फ़ोन एक्सटेंशन भी मौज़ूद है. तो बाथरूम में ही वे रीडिंग का शौक भी पूरा कर लेते है.
विद्या बालन (Vidya Balan)
आज जब कि ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया पर हर वक़्त एक्टिव रहते हैं और स्मार्टफ़ोन यूज़ करते हैं. लेकिन विद्या बालन को ज़्यादा देर मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करना पसंद नहीं है. वे अपना सोशल मीडिया एकाउंट भी कई-कई दिनों तक चेक नहीं करती हैं. उनकी इस आदत की वजह से उनके कई इवेंट्स भी मिस हुए हैं.
सनी लियोनी(Sunny Leone)
सनी लियोनी को बार-बार अपने पैर धोने की आदत है. शूटिंग के दौरान भले ही शॉट लेट हो जाए, वह हर 15 मिनट पर पैर धोना नहीं भूलतीं.
सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)
हमेशा लीक से अलग हटकर करने के लिए मशहूर सुष्मिता सेन की आदत या शौक भी एकदम अलग ही हैं, जिसके बारे में जानकर तो आप चौंक ही जायेंगे. दरअसल उन्हें सांपों से बहुत लगाव है. एक बार टी उन्होंने अजगर पाल लिया था. इसके अलावा उनका एक और अजीबोगरीब शौक है.उन्हें खुले में नहाना पसंद है. खबर है कि उनके टैरेस पर भी बाथटब है.
जीतेंद्र
ये तो हुई आजकल के स्टार्स की आदतें. जम्पिंग जैक जीतेंद्र की आदत के बारे में जानकर भी आप काफी हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कमोड पर बैठकर फल खाने की आदत है.