Close

इस फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉवेल में पोस्ट कीं अपनी बोल्ड बैकलेस पिक्चर्स, कहा- तुम बदसूरत नहीं, ये समाज है… (This Famous Bollywood Actress Shares Hot Backless Pictures With A Bold Message)

बाथरूम में लाल रंग के तौलिए में लिपटी इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर कर समाज और लोगों को दिया ये स्ट्रॉन्ग मैसेज… उन्होंने कैप्शन में लिखा यू आर नॉट अग्ली, सॉसाइटी इज़… यानी तुम बदसूरत नहीं, ये समाज है… साथ ही हैशटैग है लिवयॉरलाइफ़ यानी अपनी ज़िंदगी खुल के जीयो!

ये पहला मौक़ा नहीं जब वो टॉपलेस हुई, पहले भी अपनी बोल्ड तस्वीरों से वो क़हर बरपा चुकी हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडिस हैं. इनकी इन सेक्सी तस्वीरों को देख फैंस पानी-पानी हो गए. ये पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं और जैकलीन का ये अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वो वाक़ई काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही हैं.

jacqueline fernandez

जैकलीन इन दिनों किक 2 को लेकर न्यूज़ में हैं और फैंस एक बार फिर उन्हें सलमान खान के साथ देख पाएंगे. पहले भी इनकी जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था.

jacqueline fernandez

इसके अलावा जैकलीन अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में भी नज़र आएंगी. साथ ही उनकी अपकमिंग फ़िल्में हैं- भूत पुलिस और सर्कस!

jacqueline fernandez

बात इन बोल्ड तस्वीरों की करें तो ऐसा लग रहा है कि ये पिक्चर्स बाथरूम में क्लिक की गई हैं, जो भी हो ye पिक्चर्स फ़िलहाल इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CRp_-WLNNIK/?utm_medium=copy_link
https://www.instagram.com/p/CRqbTSntX1R/?utm_medium=copy_link
jacqueline fernandez
jacqueline fernandez

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में थे राज कुंद्रा, अपनी साली शमिता शेट्टी संग फिल्म बनाने की थी प्लानिंग, गहना वशिष्‍ठ का दावा! (Gehna Vasisth Claims Raj Kundra Was Working On New App, Had Cast Shamita Shetty In A Film)

Share this article