शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पोर्न फ़िल्म बनाने और उन्हें ऐप के द्वारा पब्लिश करने के आरोप में वो गिरफ़्तार तो हो चुके हैं, लेकिन अब उन पर और भी कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसी कड़ी में मशहूर यूट्यूबर पुनीत कौर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने उनसे भी संपर्क साधा था. राज चाहते थे कि वो उनकी फ़िल्म में काम करे. पुनीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में तस्वीरें और विडीओ भी शेयर लिए हैं जिसमें उन्होंने लिखा है- दोस्तों, आपको हमारा वेरिफाइड डीएम वीडियो याद है? जहां से उन्होंने मुझे अपने हॉटशॉट्स ऐप में काम करने के लिए संपर्क किया था. मैं तो मर ही गई.
आगे पुनीत ने लिखा है कि ये आदमी वाक़ई लोगों को फंसा रहा है. जब मेरे पास पहली बार राज कुंद्रा का डीएम (डायरेक्ट मैसेज) आया था तो मुझे पहले लगा था कि ये एक स्पैम है. भगवान करे ये आदमी जेल में ही सड़े.
दरअसल सीधे मैसेज आने पर पुनीत विश्वास नहीं कर पाईं कि ये वाक़ई राज कुंद्रा हैं, उनको लगा किसी ने हैक कर लिया है राज का अकाउंट क्योंकि वो इतना घटिया काम कैसे कर सकते हैं.
पुलिस ने इस पूरे मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया है और ये पहली बार नहीं है जब राज पर अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप लगे हैं, इससे पहले मॉडल सागरिका शोना ने इस रैकेट को लेकर खुलकर बताया था कि राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की गई थी, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था. पूनम पांडे भी उं पर आरोप लगा चुकी हैं. लेकिन पहले राज का नाम सेक्स रैकेट में आने पर भी सबूतों के अभाव में ऊन पर कोई करवाई नाहीं हो पाई थी, लेकिन इस बार राज फ़ंस चुके हैं और वो मुश्किल में लग रहे हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)