Close

Throwback: पंकज उधास के कॉन्सर्ट से शाहरुख खान ने की थी पहली कमाई, 50 रुपए मिलने पर पूरा किया था ताजमहल देखने के सपना (Throwback: When Shah Rukh Khan earned his first paycheck of Rs 50 at Pankaj Udhas’ concert, And visited Taj Mahal with his first earning)

मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद कल उनका निधन (Pankaj Udhas death) हो गया. पंकज उधास अपने पीछे गजलों और गानों का नायाब खजाना छोड़ गए हैं. उनके निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है और लोग उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से कहानियां शेयर करके उन्हें याद (RIP Pankaj Udhas) कर रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा हुआ है बॉलीवुड के किंग खान का, जो SRK ने खुद शेयर किया था और बताया था कि उनकी पहली कमाई का जरिया पंकज उधास ही थे.

2017 में जब शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'रईस' (Raees) का प्रमोशन कर रहे थे तन उन्होंने पंकज उधास से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. किंग खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे बात करते हुए बताया था कि ये उस दौर की बात है जब वो दिल्ली में रहता था. एक बार पंकज उधास जी का दिल्ली में कंसर्ट था. और शाहरुख ने उनके एक कॉन्सर्ट में अशर यानी वॉलंटियर का काम किया था. इस काम के लिए उन्हें 50 रुपए मिले (SRK earned his first paycheck of Rs 50) थे. ये शाहरुख की पहली कमाई थी.

शाहरुख खान ने ये भी बताया था कि उन्हें ताजमहल देखने का बड़ा मन था, इसलिए अपनी पहली कमाई से वो ताजमहल देखने चले गए. लौटते वक्त उन्होंने पिंक लस्सी पी ली, क्योंकि उन्हें बहुत भूख लगी हुई थी. शाहरुख का कहना था कि शायद उस लस्सी में एक भौंरा था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई. आगरा से दिल्ली जाते वक्त पूरे रास्ते वो लगातार उल्टी करते रहे थे.

पंकज उधास पैंक्रियाज के कैंसर से पीड़ित थे. चार महीने पहले ही उनका कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो तभी से बीमार चल रहे थे. फाइनली वो कैंसर से जंग हार गए और  72 की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. इससे उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फेवरेट गजल गायक को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पंकज उधास का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.

Share this article