- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
टॉप 5 क्रूज़ पार्टी डेस्टिनेशन: प...
Home » टॉप 5 क्रूज़ पार्टी डेस्टिने...
टॉप 5 क्रूज़ पार्टी डेस्टिनेशन: पार्टी ऑल नाइट (Top 5 cruise party destination: Party all night)

वो हसीन शाम, ख़ुशनुमा मौसम और आप दोनों. ऐसे में न्यू ईयर के लिए कुछ स्पेशल तो बनता ही है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीक़ा है क्रूज़ पार्टी. बात तब और ख़ास हो जाती है, जब आपकी पहली क्रूज़ पार्टी हो. इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पार्टनर के साथ कहां करें क्रूज़ पार्टी? आइए, हम बताते हैं.
फन इन गोवा
क्रूज़ का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग़ में गोवा ही आता है. न्यू ईयर के ख़ास मौ़के पर गोवा में टूरिस्टों का क्राउड बढ़ जाता है. आप भी पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं, तो निकल जाएं गोवा. पानी के बीच में क्रूज़ पर नाच-गाना, शैंपेन, खाना और ख़ूब मस्ती आप दोनों के लिए बहुत ही स्पेशल होगा.
यह भी पढ़ें: टॉप 4 मोस्ट रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन
पुर्तगाल क्रूज़
देश के बाहर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो पुर्तगाल के लिए करें टिकट बुक. यक़ीन मानिए ये डेस्टिनेशन आप दोनों के लिए बहुत ही ख़ास होगा और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की इससे बेहतर जगह कोई और नहीं. पुर्तगाल के बीचेस बहुत अट्रैक्टिव हैं. यहां की क्रूज़ पार्टी बहुत फेमस है. दुनियाभर से लोग न्यू ईयर के मौ़के पर यहां आते हैं.
आमची मुंबई
अगर आप रातभर चलने वाली पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं और देश-विदेश के सैलानियों संग ठुमका लगाना चाहते हैं, तो मुंबई आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन होगा. यहां की क्रूज़ पार्टी दुनियाभर में फेमस है. अलग-अलग थीम्स पर पार्टी ऑर्गेनाइज़ होती हैं.
यह भी पढ़ें: टॉप 4 मस्ट गो वीकेंड डेस्टिनेशन
रॉक द क्रूज़ इन पॉन्डिचेरी
साउथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो पार्टनर के साथ पहुंचे पॉन्डिचेरी. यहां के बीचेस बहुत ही नीट एंड क्लीन होते हैं. इसके अलावा न्यू ईयर के ख़ास मौ़के पर ख़ास क्रूज़ पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस समय क्राउड बहुत होता है, लेकिन साथ में मज़ा भी बहुत आता है. तो आप अब सोचिए नहीं, बल्कि निकल पड़िए.
अंडमान एंड निकोबार
साल के 364 दिन तो आप ज़मीन पर बिताते हैं. नए साल को वेलकम करने के लिए कीजिए कुछ अलग. जी हां, रात का वो समय जब पुराने साल को अलविदा कह रहे हों और नए साल को वेलकम, ऐसे में पानी के अंदर क्रूज़ के टॉप फ्लोर पर सेलिब्रेट करने का अपना ही मज़ा है.
श्वेता सिंह