Close

सोशल मीडिया पर इन 9 एक्ट्रेसेस की लेटेस्ट पोस्ट्स और पिक्स को फैंस ने किया काफ़ी पसंद, किसी ने कहा क्यूट, तो किसी ने बोला बेहद प्यारी लग रही हो! (Top 9 TV And Bollywood Actresses Who Are Making Style Statement)

हिना ख़ान को फैंस बेहद चाहते हैं और उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों ने तो सबके होश उड़ा दिए हैं. हिना इनमें बेहद हॉट लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहे.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनको चाहने वाले भी यहां कम नहीं. सारा ने हाल ही में मंडे मूड वाली कुछ पिक्स शेयर की जिनमें वो बेहद फ्रेश नज़र आ रही हैं. फ़्रेशनेस से भरी इन तस्वीरों ने फैंस को भी रिफ़्रेश कर दिया और उनका मंडे मूड भी बन गाया था.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

इस पिक में सारा ने थोड़ा फन का सहारा लिया है और अपने बालों पर खुद ही कमेंट किया है. लोगों को उनका यह अंदाज़ भी पसंद आया.

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan
Sara Ali Khan

अंकिता लोखंडे अपनी लेटेस्ट पोस्ट में गुलाबी साड़ी में लिपटी नज़र आई और फैंस को साड़ी में सिमटी उनकी यह अदा बेहद पसंद आई. लोग उनपर लट्टू हो गए और पारंपरिक लिबास में उनकी सादगी फैंस के दिल को लुभा गई. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.

Ankita lokhande
Ankita lokhande
Ankita lokhande
Ankita lokhande
Ankita lokhande
Ankita lokhande
Ankita lokhande

जेनिफ़र विंगेट की फैंस की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है और वो हर रूप में फैंस को बेहद पसंद आती हैं. इन ब्लैक और वाइट तस्वीरों में तो वो ग़ज़ब ढा रही हैं.

Jennifer Winget
Jennifer Winget
Jennifer Winget
Jennifer Winget

अनन्या पांडे अपनी क्यूट अदाओं से सबको बेहद प्यारी लगती हैं और उतनी ही प्यारी वो लग रही हैं इस देसी अंदाज़ में भी, जिन्हें फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.

Ananya Pandey
Ananya Pandey
Ananya Pandey
Ananya Pandey

विद्या बालन तो हमेशा ही साड़ी में बहुत शालीन नज़र आती हैं और गणपति के अवसर पर उनका यह पारंपरिक अंदाज़ और भी प्यारा लग रहा है. फैंस हमेशा ही उनके इस अंदाज़ और टैलेंट के क़ायल रहे हैं

Vidya balan
Vidya balan
Vidya balan
Vidya balan
Vidya balan

सुरभि ज्योति फ़ैशन क्वीन से कम नहीं. वो जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही स्वीट भी. उनकी स्वीटनेस की गवाही दे रही हैं ये पिक्स जिन्हें फैंस कर रहे हैं बेहद पसंद.

Surabhi jyoti
Surabhi jyoti
Surabhi jyoti
Surabhi jyoti

निया शर्मा ट्रेंड सेटर हैं और उनका स्वैग एक अलग ही लेवल का है. उनकी यही अदा तो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और उनके फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज़ पर हमेशा ही फ़िदा दिखते हैं. हाल ही में ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर बनके उन्होंने साबित कर दिया कि वो काफ़ी टफ भी हैं.

Nia Sharma
Nia Sharma
Nia Sharma
Nia Sharma

मौनी रॉय सबसे सेक्सी नागिन थीं और अब उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें ऊपरवाले ने अपने हाथों से गढ़ा है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में वो हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं और उनकी ओणम के अवसर पर शेयर की गई लेटेस्ट पिक्स ने तो फैंस को दीवाना बना दिया. सफ़ेद सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं.

Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy
Mouni Roy

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article