Close

बेबी बंप को फेक बताने वालों को टीवी की मधुबाला का मुंहतोड़ जवाब, वीडियो शेयर कर दृष्टि धामी ने की सबकी बोलती बंद (TV’s Madhubala Gives Befitting Reply to Those Calling Her Baby Bump Fake, Drashti Dhami Shut Everyone’s Mouth by Sharing Video)

टीवी के हिट शो 'मधुबाला' (Madhubala) में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली दृष्टि धामी (Drashti Dhami) की शादी को नौ साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. जी हां, मधुबाला फेम दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं और अपने पहले बच्चे को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले महीने ही दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका (Neeraj Khemka) ने फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर की थी. सेलेब कपल ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाले पोस्ट को शेयर करके फैन्स को बताया था कि वे जल्द ही पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि कई लोगों ने एक्ट्रेस के बेबी बंप को फेक बताया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर हेटर्स की बोलती बंद कर दी है.

बता दें कि एक्ट्रेस ने पिछले महीने यानी 14 जून 2024 को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था- 'मम्मा बनने की तैयारी में' तो वहीं उनके पति नीरज खेमका की टी-शर्ट पर लिखा था- 'पापा बनने की तैयारी में'. इसके साथ ही कपल ने बताया था कि वो अपने पहले बेबी का स्वागत इसी साल अक्टूबर महीने में करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: शादी के 9 साल बाद मां बनने जा रही हैं मधुबाला फेम दृष्टि धामी, कपल ने शेयर की अपने फर्स्ट बेबी के आने की खुशी (Madhubala Fame Drashti Dhami And Neeraj Khemka Share Excitement As They Expect Their First Baby)

बेशक प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से दृष्टि धामी की खुशी सातवें आसमान पर है और अब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस लाल रंग के जंपसूट में कैमरे के लिए पोज करती दिख रही हैं, लेकिन जिस चीज ने फैन्स का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा वह है एक्ट्रेस का बेबी बंप...

बेबी बंप को फेक बताने वालों को करारा जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘ये इस बात का सबूत है कि मेरा बेबी बंप एक बहुत बड़ा लंच नहीं है. मुझसे पूछने वाले सभी लोगों के लिए, क्या आप इसे अभी देख सकते हैं?’ इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद कई फैन्स न सिर्फ उन पर प्यार लुटा रहे हैं, बल्कि उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं.

वीडियो देखने के बाद फैन्स सीधे कमेंट सेक्शन में आ गए और खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. एक यूजर ने लिखा है- 'आपको कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है... हमें आप पर भरोसा है और आपके लिए खुश हैं. जो लोग किसी पर विश्वास नहीं करते, क्या वो अपने अस्तित्व पर भी विश्वास करते हैं?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'नफरत करने वालों को क्या करारा तमाचा है.' यह भी पढ़ें: एक्टिंग से पहले दृष्टि धामी कर चुकी हैं ये काम, रिश्तेदारों से मांगनी पड़ी थी पहली एल्बम में काम करने की इजाजत (Drishti Dhami Has Done This Work Before Acting, Had To Ask Relatives For Permission To Work In The First Album)

गौरतलब है कि करीब 6 साल तक नीरज खेमका को डेट करने के बाद दृष्टि धामी ने उनके साथ सात फेरे लिए थे. कपल ने साल 2015 में शादी रचाई थी और अब शादी के 9 साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं, जिसे लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.

Share this article