 
 -     अनन्या ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की हो, लेकिन वो बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही स्टार बन चुकी थीं, क्योंकि उन्होंने पेरिस के ले बॉल में अपना डेब्यू किया.
-     ले बॉल पेरिस एक ऐसा ईवेंट होता है, जहां विश्व के एलीट बैकग्राउंड की 25 लड़कियों को ग्रांड बॉल डेब्यू के लिए सिलेक्ट किया जाता है.
-     स्टार किड्स में सुहाना ख़ान और शनाया कपूर अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अनन्या का इंस्टाग्राम इसका सबूत है, जहां ये अक्सर दोनों के साथ हैंगआउट करती नज़र आती हैं.
-     अनन्या ने भले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की हो, लेकिन वो बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही स्टार बन चुकी थीं, क्योंकि उन्होंने पेरिस के ले बॉल में अपना डेब्यू किया.
-     ले बॉल पेरिस एक ऐसा ईवेंट होता है, जहां विश्व के एलीट बैकग्राउंड की 25 लड़कियों को ग्रांड बॉल डेब्यू के लिए सिलेक्ट किया जाता है.
-     स्टार किड्स में सुहाना ख़ान और शनाया कपूर अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अनन्या का इंस्टाग्राम इसका सबूत है, जहां ये अक्सर दोनों के साथ हैंगआउट करती नज़र आती हैं.
 -     अनन्या ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और वो ग्रैजुएशन कर रही हैं लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से.
-     अनन्या का फेवरेट फूड है चॉकलेट और पिज़्ज़ा.
-     अनन्या को पेट्स बहुत पसंद हैं. वो ट्रैवल बहुत करती हैं और अल्कोहल भी उन्हें पसंद है. वो पार्टी पर्सन हैं.
-     विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.
-     अनन्या ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और वो ग्रैजुएशन कर रही हैं लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से.
-     अनन्या का फेवरेट फूड है चॉकलेट और पिज़्ज़ा.
-     अनन्या को पेट्स बहुत पसंद हैं. वो ट्रैवल बहुत करती हैं और अल्कोहल भी उन्हें पसंद है. वो पार्टी पर्सन हैं.
-     विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.
 -     अनन्या को बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है और वो काफ़ी इंटरनेशनल ऑथर्स को एडमायर करती हैं.
-     अनन्या के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं- लास वेगास, न्यूयॉर्क और लंदन.
-     अनन्या ने एक इंटरव्यूI में खुलासा किया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ऑडिशन के समय वो बेहद डरी हुई थीं और उन्हें सबसे ज़्यादा डर करण जौहर से लगता था.
-     अनन्या को बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है और वो काफ़ी इंटरनेशनल ऑथर्स को एडमायर करती हैं.
-     अनन्या के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं- लास वेगास, न्यूयॉर्क और लंदन.
-     अनन्या ने एक इंटरव्यूI में खुलासा किया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ऑडिशन के समय वो बेहद डरी हुई थीं और उन्हें सबसे ज़्यादा डर करण जौहर से लगता था.
 
 
        
            Link Copied
            
        
	
