- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कोरोना से ठीक होने के बाद गुरमीत...
Home » कोरोना से ठीक होने के बाद ग...
कोरोना से ठीक होने के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी निकले छुट्टियां बिताने (Vacation Photos Of Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee, After Recovered Covid-19)

परदे के राम और सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद दोनों ने खुद को सेल्फ आईसोलेट कर लिया था. लेकिन अब दोनों कोरोना फ्री हो चुके हैं और दोनों ही एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के नेचर के समीप लिए नासिक के रवाना हो चुके हैं. नेचर के समीप वक्त बिताते हुए गुरमीत और देबिना काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं- छोटे आइए देखते हैं एक नज़र इन तस्वीरों को-
– ये तस्वीरें पुणे के सुला वाइनयार्ड की हैं, जहां पर गुरमीत और देबिना में छुट्टियां बिता रहे हैं.
– कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद गुरमीत और देबिना ने बाहर घूमने और मौजमस्ती करने का प्लान बनाया.
– दुनिया से बेखबर गुरमीत और देबिना एक-दूसरे की आंखों में खोये हुए हैं.
इन तस्वीरों में देबिना ने वाइट कलर का गाउन पहना हुआ है और गुरमीत ने वाइट कलर की शर्ट और शार्ट में नज़र आ रहे हैं.
– देबिना बड़े प्यार से गुरमीत को निहार रही है. इस तस्वीर से साफ़ पता चल रहा है कि देबिना की आँखों में गुरमीत के लिए कितना प्यार है.
डिज़ाइनर शिल्पी सक्सेना द्वारा डिज़ाइन किए हुए वाइट गाउन में देबिना बहुत खूबसूरत लग रही है.
– एक साथ पोज़ देते हुए ये कपल बहुत ही क्यूट लग रहा है.
– इस तस्वीर में कपल डुएल साइकिलिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.
डुएल साइकिलिंग स्पोर्ट की तरह है, जिसमें कपल एक साथ समय बिताते हुए वर्कआउट कर सकते हैं.
View this post on InstagramA post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on Oct 28, 2020 at 9:36am PDT
– करीबन एक महीने गुरमीत और देबिना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन अब दोनों पूरी तरह से स्वथ्य हैं और अपने छुट्टियां बिताने की फोटो शेयर कर रहे हैं.