Close

वरुण धवन ने देशभक्ति से भरपूर ‘बॉर्डर 2’ को लेकर अपने जज़्बे को दिखाया… (Varun Dhawan shows his passion for the patriotic film ‘Border 2’)

वरुण धवन ‘बॉर्डर 2’ में एक अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे. उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक जोश भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें वे लहराते तिरंगे के साथ गॉगल लगाए अपने ख़ास अंदाज़ में चलते हुए नज़र आ रहे हैं.

बैकग्राउंड में करण औलजा के पंजाबी लहजे में बज रहा गाना अलग ही समां बांध रहा है.

वरुण ने कैप्शन में लिखा- बॉर्डर 2 ओवर एंड आउट... साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर द लास्ट वॉक बॉर्डर 2... भी कहा. वरुण धवन के स्टाइल, लुक के साथ देशप्रेम के इस जज़्बे को ख़ूब पसंद किया जा रहा है.

अमृतसर में पूरी हुई ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग  के बाद वरुण ने फिल्म में उनकी हीरोइन मेधा राणा, निर्देशक अनुराग सिंह, भूषण कुमार व अन्य निर्माताओं के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. साथ ही फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना भी की. केक‌ भी काटा.

यह भी पढ़ें: वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

जे. पी. दत्ता की साल 1997 में ‘बॉर्डर’ फिल्म आई थी, जो सुपर-डुपर हिट रही थी. इसके वॉर सीन्स, गाने काफ़ी पसंद किए गए थे. भारत-पाकिस्तान के साल 1971 की युद्ध पर आधारित थी फिल्म. सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना मल्टी स्टारर इस फिल्म के संदेशे आते हैं... गीत बेहद पसंद किया गया था और ख़ासकर सनी देओल के डायलॉग्स.

अब ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल तो हैं ही और उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी व दिलजीत दोसांझ भी अपना फौजी जज़्बा दिखाएंगे. वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका में कितना प्रभावित करते हैं, यह तो आनेवाला वक़्त‌ ही बता पाएगा. वैसे उनके अपोजिट एक्ट्रेस मेधा राणा इस फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. सेना परिवार से जुड़ी मेधा अपनी पहली फिल्म में दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है, यह तो 23 जनवरी, 2026 को ही जान पाएंगे, जब फिल्म रिलीज़ होगी.

इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता व निधि दत्ता सहित गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. ‘बॉर्डर 2’ भारतीय सैनिकों की वीरता और अदम्य साहस का सम्मान करने की विरासत को आगे बढ़ाता है. साथ ही दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक शानदार यात्रा पर ले जाता है.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान पंजाब के खेतों में दिखा वरुण धवन का देसी लुक, एक्टर ने शेयर की एडोरेबल तस्वीरें (Varun Dhawan Shared Photos From Punjab Green Fields During Shooting Of Border-2)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/