Close

मकर संक्रांति पर पंतगबाज़ी का लुत्फ उठाते दिखे एक्टर वत्सल सेठ और उनकी पत्नी इशिता दत्ता, देखें फोटोज़ (Actor Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta Enjoys Kite Flying on The Occasion of Makar Sankranti, See Photos)

सूर्य के उत्तरायण का पर्व मकर संक्रांति आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न नामों से जाना जाता है. मकर संक्रांति पर जहां तिल-गुड़ के लड्डू और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं तो वहीं इस दिन कई जगहों पर लोग पतंगबाज़ी का लुत्फ भी उठाते हैं. आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और टेलीविज़न के सेलिब्रिटीज़ भी इस त्योहार को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते नज़र आए.

मकर संक्रांति के मौके पर जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर्व की सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दी है तो वहीं एक्टर वत्सल सेठ और उनकी पत्नी इशिता दत्ता सेठ भी मकर संक्रांति पर पंतग उड़ाते नज़र आए. पतंगबाज़ी का लुत्फ उठाते वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की फोटोज़ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

मकर संक्रांति पर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें दोनों आसमान में पंतग उड़ाते दिख रहे हैं. जब इशिता पतंग उड़ाती दिख रही हैं तो वत्सल उनके पीछे खड़े दिख रहे हैं और जब वत्सल पतंग उड़ा रहे हैं तो पत्नी इशिता मांजा पकड़कर उनके पीछे खड़ी नज़र आ रही हैं. इस दौरान जहां इशिता ने रेड कलर का ड्रेस और व्हाइट दुपट्टा कैरी किया तो वहीं वत्सल ग्रीन कलर की टीशर्ट और ब्लू कलर की जींस में नज़र आ रहे हैं. वत्सल ने अहमदाबाद से पतंगबाज़ी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- हैप्पी मकर संक्रांति. यह भी पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और पति कुणाल वर्मा ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूट तस्वीरें हुईं वायरल (TV actress Pooja Banerjee And Husband Kunal Verma Introduce Son Krishiv To The World, Cute Pics Goes Viral)

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पहली बार सीरियल 'रिश्तों का सौदागर-बाज़ीगर' के सेट एक-दूसरे से मिले थे. इस शो के दौरान दोनों के बीच कनेक्शन जुड़ गया था, लेकिन दोनों इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन वो कहावत तो आपने सुनी है ना कि 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता', बस इनके केस में भी ऐसा ही कुछ हुआ.

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

लाख छुपाने के बाद भी आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इज़हार कर ही लिया, फिर 28 नवंबर 2017 को कपल ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी की. वत्सल और इशिता की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है और कुछ समय पहले इशिता की प्रेग्नेंसी की झूठी अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जबकि कपल लगातार इस तरह की खबरों का खंडन करता रहा.

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

बता दें कि पिछले साल करवा चौथ के मौके पर इशिता और वत्सल के फैन्स ने यह अनुमान लगाया था कि इशिता शायद प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, करवा चौथ पर इशिता और वत्सल ने एक-दूसरे के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसमें इशिता गुलाबी कलर की खूबसूरत साड़ी में नज़र आ रही थीं, जबकि वत्सल ने काले रंग का कुर्ता पहना था. इस तस्वीर पर फैन्स कमेंट करते हुए यही सवाल कर रहे थे कि क्या इशिता प्रेग्नेंट हैं? फैन्स का ऐसा सवाल पूछना लाज़मी भी था, क्योंकि इस तस्वीर को गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि इशिता प्रेग्नेंट हैं.

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

इसके अलावा एक कर्मशियल ऐड में भी इशिता को प्रेग्नेंट देखा गया था और वत्सल खुशी से झूम रहे थे. इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान जब इशिता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बाद उन्हें फैमिली और रिलेटिव्स के फोन आने शुरु हो गए थे, जबकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं थी. यह भी पढ़ें: एक्टिंग और स्टाइल में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से कम नहीं हैं टीवी के ये 8 हैंडसम एक्टर्स (These 8 Handsome Tv Actors Are More Stylish Than Bollywood Celebrities)

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिर्फ एक फूड बंप था जो बेबी बंप जैसा लग रहा था. एक्ट्रेस ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए बताया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. ऐसा ज्यादा मिठाई खाने और जिम न जाने के कारण हुआ है, लेकिन अब जिम खुल गए हैं तो अब मुझे कसरत करने की ज़रूरत है.

Vatsal Sheth and Wife Ishita Dutta
Picture Courtesy: Instagram

खैर, इस समय दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एक-दूसरे के साथ खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वो अभी पैरेंट्स बनने के लिए रेडी हैं या नहीं? दरअसल, दोनों एक-दूसरे को बच्चे की तरह ही ट्रीट करते हैं, शायद इसलिए उन्हें अपनी लाइफ में किसी बच्चे की कमी नहीं खलती है.

Share this article