हाल ही बॉलीवुड के पॉपुलर स्टंटमैन शाम कौशल Bollywood Popular Action Director- Stuntman Sham Kaushal) का दर्द अपने चाहने वालों के सामने झलक उठा. एक्शन डायरेक्टर-स्टंटमैन ने इस बात का खुलासा किया कि कैंसर ट्रीटमेंट (Cancer Treatment) के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब डॉक्टर्स की ये बात सुनकर कि 'आप नहीं बचेंगे' उनके जीने के इच्छा मर गई.

एक इंटरव्यू के दौरान एक्शन डायरेक्टर-स्टंटमैन शाम कौशल ने अपना दर्दनाक अनुभव शेयर करते हुए कहा- फिल्म 'लक्ष्य' की शूटिंग के दौरान मेरे पेट में बहुत जोर से दर्द हुआ. उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया.

मुझे मालूम नहीं था कि चेकअप के बाद डॉक्टरों की बात सुनकर मेरी जीने की इच्छा खत्म हो जाएगी. दवा लेकर वापस आ गए. मेरी कंडीशन क्रिटिकल थी. फिर भी मैं श्याम बेनेगल की फिल्म 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस' की शूटिंग पर लौट आया.

शूटिंग के बाद जब मैं मुंबई आया तो मेरी स्थिति और खराब हो गई. बायोप्सी कराई गई. तो पता चला कि मेरे पेट में कैंसर है. सर्जरी हुई. सर्जरी के तीन दिन बाद मुझे होश आया और मैंने देखा कि मेरे प्रति सबका व्यवहार चेंज हो गया. सब मेरे लिए बहुत चिंतित थे. डॉक्टर्स ने मेरे पेट से जो निकाला, उसे टेस्ट के लिए भेजा कि कही मुझे उससे कैंसर का खतरा तो नहीं.

कुछ दिनों बाद रिपोर्ट्स आई तो डॉक्टरों ने बताया कि मैं अब नहीं बचूंगा. क्योंकि रिपोर्ट्स में कैंसर निकला है. मैं लगभग 50 दिन तक अस्पताल में रहा. अच्छी बात ये थी कि कि कैंसर फैला नहीं. लगभग 1 साल तक मेरा इलाज चलता रहा.

इस दौरान मेरे मन में खुदकुशी का ख्याल भी आया. और मैंने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान देने का फैसला किया. लेकिन पेट में हुए ऑपरेशन के कारण मैं बेड से उठ नहीं पाया. मैंने भगवान से कहा कि अगर मुझे मारना है तो मुझे अभी मार दो. मुझे कोई शिकायत नहीं है लेकिन अगर संभव हो तो मुझे बस और 10 साल की जिंदगी बख्श दो. अभी मेरे बच्चे बहुत छोटे हैं.

खैर मेरा इलाज हुआ. डॉक्टरों ने हिम्मत नहीं हारी और मेरी ठीक होने की इच्छा शक्ति की वजह से मैं ठीक हो गया. अब मेरे बच्चे bade हो गए हैं. अपने बच्चों को सफल होते देखे मुझे उन पर गर्व होता है.