कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ये शो इस बार टीवी पर नहीं बल्कि 192 देशों में नेटफ्ल्किस पर स्ट्रीम हो रहा है और शो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सनी कौशल (Sunny Kaushal) पहुंचे थे और दोनों ने शो में पहुंचकर एक दूसरे के कई राज भी खोल डाले हैं. खासकर सनी कौशल ने विकी कौशल की बचपन की एक ऐसी आदत के बारे में खुलासा (Sunny Kaushal Reveals Vicky's Childhood Stories) किया, जो विकी के ह्यूज फैंस को यकीनन मजेदार लगेगा.
दरअसल शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सनी से पूछा कि विकी की बचपन की कोई ऐसी आदत थी, जिसकी अब चर्चा होती है तो वो शर्मा जाते हैं. इस पर सनी ने विकी कौशल के बचपन का एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया, "इसको बचपन में नींद में बोलने की आदत थी. नींद में कुछ लोग बड़बड़ाते हैं, लेकिन यह नींद में प्रॉपर परफॉर्मेंस देता था. मैं तो कई बार कनफ्यूज हो जाता था कि यह जाग रहा है कि यह सो रहा है."
इसके बाद सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने एक बड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया. "हम रूम शेयर किया करते थे. एक बार क्या हुआ कि यह (विकी कौशल) मुझसे पहले सो गया था. यह एकदम गहरी नींद में सो रहा था और मैं सोने जा रहा था. अचानक से इसने अपने ऊपर से चादर उठाई और बोला- चेक कर ना? मैं शॉक में कि हुआ क्या. मैंने पूछा क्या तो यह बोला- पेपर कम्पलीट हो गया है चेक कर ले. और यकीन मानिए यह नींद में आंखें खोलकर बात करता था. इसकी आंखें खुली होती थीं."
सनी ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया, "मैं जानता था कि इसे एकदम से झटके से नहीं जगा सकते. इसके साथ बैठकर आपको बातचीत करनी पड़ती थी. मैंने कहा- हां, चेक कर लिया भाई. तूने बहुत बढ़िया मार्क्स लिए हैं, तुझे 100 में से 100 मिले हैं. अब तू सो जा."
विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने भी अपने नींद में बोलने की आदत पर एक वाकया शेयर किया, "एक बार मां के साथ भी ऐसा ही हुआ था. मैं सो रहा था, अचानक मैं बोला- वो देख वो आपका पर्स ले गया. मेरी इस हरकत से मां बुरी तरह हड़बड़ा गई थीं, उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया. क्योंकि उनको मेरी इस आदत के बारे में नहीं पता था.
दोनों भाइयों ने शो में और भी कई मजेदार बातें शेयर की और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म सैम बहादुर में नजर आए थे. इसके अलावा उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिसमें तृप्ति डिमरी के साथ बैड न्यूज़, रश्मिका मंदाना के साथ छावा हैं. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में विकी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी नजर आएंगे.