- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
#Shakuntala Devi Trailer: श...
Home » #Shakuntala Devi Trailer: श...
#Shakuntala Devi Trailer: शकुंतला देवी फिल्म का ट्रेलर देख गणित से प्यार हो जाएगा… (Vidya Balan Takes You To The World Of Interesting Mathematics…)

महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर बनी फिल्म में विद्या बालन ने उनका लाजवाब किरदार निभाया है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. विद्या एक अलग अंदाज में नज़र आईं. उनका पहनावा, भाषा शैली और अंदाज़ सब कुछ निराला था. यूं लग रहा था कि हम वाक़ई में शकुंतला देवी को ही पर्दे पर देख रहे हैं. गज़ब का अविस्मरणीय अदाकारी विद्या बालन की. सच, ट्रेलर को देखकर विद्यार्थियों को गणित से प्यार हो जाएगा
शकुंतला देवी भारत की ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाती हैं. मैथमेटिक्स की जीनियस पर कई किताबें लिखी गई हैं. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है. कहा जाता है कि वह गणित के जटिल सवालों को मिनटों में हल कर देती थीं. उनका यह जादू ट्रेलर में भी दिखाया गया है कि किस तरह वे देश-विदेश में गणित के सवालों को चुटकियों में हल कर सभी को आश्चर्यचकित कर देती हैं.
शकुंतला देवी को गणित में महारत हासिल थी. कर्नाटक की शकुंतला देवी छोटी उम्र में ही गणित की जीनियस बन गई थीं. इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतलाजी के किरदार को निभाते हुए गणित के कई कठिन सवालों को भी हल करती हुई नज़र आएंगी. वैसे भी इस फिल्म के प्रमोशन से लेकर अब तक ऐसे कई सवालों के जवाब के देने के लिए दर्शकों को भी कहा गया था. विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सवाल दिया था. उसी तरह फिल्म में उनके साथी कलाकार सान्या मल्होत्रा और अमित साध ने भी सवाल पूछे थे. यह मज़ेदार तरीक़ा है फिल्म के प्रमोशन का और लोगों को ख़ूब पसंद भी आ रहा है. साथ ही अगर दर्शकों ने वह सवाल जो उन्होंने विद्या, सान्या, अमित जिन्होंने पूछे हैं, हल करते हैं, तो उन्हें लोगों से पहले ट्रेलर देखने का मौक़ा भी मिलेगा, यह कहा गया था.
कई दिनों से विद्या बालन फिल्म के मोशन पिक्चर्स, अन्य दिलचस्प पिक्चर्स, वीडियो अपने सोशल अकाउंट से शेयर कर रही हैं, जिसे देख सभी में उत्सुकता बनी है.
वाक़ई ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म ज़बर्दस्त और दिलचस्प होगी. यह फिल्म भारत में अमेजन प्राइम के अलावा दुनियाभर में 200 देशों में दिखाई जाएगी. 25 जुलाई को इस फिल्म के साथ कुणाल खेमू की लूटकेस का भी आमना-सामना होगा, क्योंकि यह फिल्म 25 जुलाई को ही रिलीज होनेवाली है.
इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जो इसके पहले वेटिंग, फोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीजन 1 निर्देशित कर चुकी हैं. उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. इसमें विद्या बालन के अलावा अमित शाह, जिशु सेन गुप्ता और उनकी बेटी के रोल में सान्या मल्होत्रा भी हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा निर्मित यह फिल्म OTT पर रिलीज हो रही है.
पिछले साल विद्या बालन की मिशन मंगल फिल्म आई थी, जिसमें उनकी साइंटिस्ट की भूमिका को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि शकुंतला देवी फिल्म में उनके मैथमेटिशियन के रोल को भी लोगों द्वारा ढेर सारा प्यार मिलेगा. विद्या बालन कुछ समय पहले नटखट करके एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था, जिसे उन्होंने प्रोडयूस भी किया था, जो लोगों को काफ़ी पसंद आया था.
अब देखते हैं विद्या बालन की अभिनय और गणित की जादूगरी शकुंतला देवी के इस ट्रेलर में…
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
View this post on InstagramA post shared by AMIT SADH (@theamitsadh) on
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
View this post on InstagramA post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
View this post on InstagramA post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on
Reel ~ Real.
— vidya balan (@vidya_balan) July 14, 2020
Meet #ShakuntalaDeviOnPrime July 31, on @PrimeVideoIN. Trailer out tomorrow!@sanyamalhotra07 @Jisshusengupta @TheAmitSadh @anumenon1805 @sonypicsprodns @vikramix @Abundantia_Ent @ShikhaaSharma03 pic.twitter.com/7dbHuxDX39